-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं डिपो की बस को पिस्तौल की नोंक पर लुटेरों ने लूटा।


सादुलपुर में रोडवेज कंडक्टर, ड्राइवर और होटल मालिक से पिस्तौल तानकर नकदी लूटी।




सादुलपुर में तारानगर बाईपास के पास हाईवे पर शनिवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाश रोडवेज कंडक्टर, ड्राइवर व होटल मालिक से पिस्तौल तानकर नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गए। तीन आरोपियों को तारानगर व भालेरी पुलिस ने पकड़ लिया। सादुलपुर | हाईवे पर तारानगर बाईपास के पास तीन बदमाश रोडवेज कंडक्टर, ड्राइवर व होटल मालिक से नकदी व अन्य सामान लूटकर ले गए।


तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार राेडवेज कंडक्टर सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि वे झुंझुनूं डिपो की जयपुर - कटरा रूट पर संचालित बस में  कार्यरत है। बस कुछ समय से जयपुर से चलकर सादुलपुर तक ही चल रही हैं, कोरोना के कारण कटरा नही जा रही हैं। इस कारण रात्रि विश्राम सादुलपुर में करते है। शुक्रवार रात सादुलपुर बस स्टैंड पर सवारियां उतारकर खाना खाने के लिए बाईपास स्थित होटल पहुंचे। वहां खाना खाकर सो गए। सुबह 3.30 बजे दो बाइकों पर आए तीन जने एक-दूसरे को शमशाद, सद्दाम व अशार नाम से बोल रहे थे। तीनों उससे बैग छीनने लगे।


विरोध करने पर बदमाशों में से एक ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी व जान से मारने की धमकी देते हुए बैग छीन लिया। बैग में 10500 रुपए, ईटीआईएम मशीन, हाथ घड़ी, टिकट बैग सहित अन्य कागजात थे। ड्राइवर सांवरमल पूरी की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर रोडवेज बस की चाबी, 2500 रुपए व कागजात लूटकर ले गए। होटल मालिक नवाज शरीफ के भी कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गल्ले से तीन हजार व मोबाइल लूटकर ले गए।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code