-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर भाजपा ने मनाई जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती।

मलसीसर भाजपा ग्रामीण मंडल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई जयंती


मलसीसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। झुंझुनू जिले से भाजपा उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करते है श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनका सपना था एक देश एक कानून एक विधान लागू हो इसी देश का नागरिक होकर  इस भारत देश के दूसरे राज्य जम्मू कश्मीर में जाने के लिए परमिट लेना पड़े यह बड़ा दुखदाई विषय था एवं अपने अंतिम समय तक उनका संकल्प दृढ़ निश्चय वादी रहा भारत माता के माथे पर लगा कलंक धारा 370 जो कि जल्द से जल्द हटे और आज वह वर्तमान भाजपा केंद्र सरकार द्वारा बड़े ही शांति ढंग से हटा दिया गया उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि आज हमारे लिए वही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलें उन्हें याद किया गया ।


जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल , कार्यालय मंत्री मोहनलाल वर्मा, रंजना शर्मा,  शंकर बावलिया, महेंद्र भाटी ,महेंद्र  बारवाल ,सुनील छापरवाल ,लक्ष्मी कांत मिश्रा ,सुभाष नायक, लकी जैदिया,  नरेंद्र जांगिड़ ,गौतम नायक, मनोज घोड़ेला, सज्जन भार्गव ,शंकर निर्बाण, नवल पाराशर, महेंद्र सैन अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code