राजगढ़ सादुलपुर में 17 जुलाई को सुबह राजस्थान रोड़वेज की जिस बस के चालक व कंडक्टर के साथ लूट की वारदात हुई थी। उस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़वाने में चूरू के निकटवर्ती गांव ढाणी लक्ष्मण सिंह के लालचंद जाखड़ ने निभाई अहम भूमिका । जाखड़ ने ना सिर्फ इन बदमाशों का पीछा किया बल्कि पुलिस को इत्तिला देने के साथ साथ पूरा सहयोग भी किया।
सादुलपुर पुलिस ने बताया कि इन लुटेरों ने लालचंद के साथ पहली वारदात की थी। ढाणी लक्ष्मण सिंह के पास तड़के सवेरे करीब 3-00 बजे जाखड़ का मोबाइल इन बदमाशों ने छिंना। यह बदमाश संख्या में तीन थे और बिना नंबर की दो मोटर साइकिलों पर सवार थे। जब वह मोबाइल छीनकर भागे तो लालचंद व उसके एक साथी ने हिम्मत कर अपनी बाइक पर उनका पीछा किया। पीछा करते करते वह रतनपुरा तक पहुंच गए मगर रतनपुरा के बालाजी होटल के निकट उन्होंने पिस्तौल दिखाकर लालचंद को रुकने के लिए मजबूर कर दिया।
वहां से वह तीनों बदमाश भागे व राजगढ़ की तारानगर पुलिया के पास खड़ी झुंझुनूं डिपो की जयपुर-कटरा रुट पर संचालित बस के कंडक्टर व ड्राइवर से मोबाईल ,बुकिंग के रुपए का बैग पिस्टल के नोक पर छिन्न लिए व बीच-बचाव में आये होटल संचालक से भी मोबाइल व गल्ले से रुपए लूट लिए। बाद में वह अपनी मोटरसाइकिल से ददरेवा की तरफ भाग छूटे। इसी दौरान लालचंद ने दूधवाखारा पुलिस को सूचना कर दी। दुधवाखारा पुलिस, राजगढ़ पुलिस तथा ददरेवा पुलिस चौकी के सिपाही भी उनके पीछे लग गए मगर वह बदमाश तारानगर पहुंच गए। तारानगर पुलिस ने उन दो बदमाशों को दबोच लिया मगर तीसरा वहां से भी भाग छूटा। उसको भालेरी पुलिस ने दबोचा जो बाइक पर भाग रहा था। उसे रोकने के चक्कर में उसकी बाइक फिसल गई तथा उसने पुलिस बाइक को भी टक्कर मार दी। उस टक्कर से दो सिपाहियों को भी चोटें आई बताते हैं। भालेरी में पकड़ा गया बदमाश लखवाली (रावतसर) का शमशाद पुत्र मुमताज है। उसे चोट लगने के कारण भालेरी में प्राथमिक उपचार करवा कर चूरु रेफर किया गया। उसे अस्पताल तक पहुंचाने में भी लालचंद जाखड़ ने सहयोग किया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।