टमकोर के स्वामी परिवार ने किया अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण व वितरण।
परिवार ने अपनी स्वर्गीय माताजी द्रोपदी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक नई पहल शुरू करते हुए 151 फलदार व फूलदार पोधो का वितरण करने का काम किया जिसमे गुलाब, अशोक,अनार,निम्बू,बील, सहतुत, आंवला, अमरूद व मीठा नीम आदि पौधे थे। इन पौधों को गाँव के सार्वजनिक स्थानों व घरों में वितरण किया जा रहा है। स्वामी परिवार ने बताया कि इन पौधों को वितरण गाँव के सार्वजनिक स्थानों, राजकीय संस्था (विद्यालय, हॉस्पिटल आदि) व आसपास के घरों में किया जाएगा। जिससे घरों में वर्षा ऋतु मे वृक्षारोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
इस कार्यक्रम में स्वर्गीय श्रीमती द्रोपदी दैवी परिवार के सदस्य सांवरमल स्वामी(पति), तनसुख राम स्वामी,सुरेश स्वामी(पुत्र),विकास,पंकज(पौत्र) उपस्थित रहे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
6 टिप्पणियाँ
Good job
जवाब देंहटाएंस्वामी परिवार का नेक सराहनिय काम मे उनको नमन करता हु
जवाब देंहटाएंSat Sat naman
जवाब देंहटाएंबेहतरीन कार्य
जवाब देंहटाएंशत शत नमन
जवाब देंहटाएंअच्छी पहल, Admirable work.यदि औषधीय पौधे शामिल करते तो ओर अच्छा रहता जैसे हरसिंगार,....
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहाँ दर्ज करें।