1 जुलाई को देशभर में चिकित्सकों को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसाऊ में भी चिकित्सक दिवस मनाया गया । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर और गुलाम कुरैशी ने सभी चिकित्सकों का माला पहनाकर सम्मान किया ।अस्पताल परिसर में पचास पौधे लगाए गए ।
चिकित्सक दिवस पर ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा गया और सभी स्टाफ सदस्यों में बांटा गया ।सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने कहा कि कोरोनाकाल के कठिन समय में चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का काम किया है, चिकित्सकों का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।प्रभारी डॉ राजेश ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर गुलाम कुरैशी, डॉ राजेश चौधरी, डॉ निधि, डॉ मनोज शर्मा, क़य्यूम, अज़ीज़, नईम अख्तर ,वसीम अहमद मौजूद रहे ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।