-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 73 वें स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण एवं पौधा वितरण।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 73 वाँ स्थापना दिवस।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुन्झुनूं द्वारा 9 जुलाई को एबीवीपी का 73 वा स्थापना दिवस मनाया गया। एबीवीपी झुंझुनूं नगरमंत्री लक्ष्मीकांत दुलगच ने बताया कि "मिसन O2" के तहत झुंझुनू नगर में 101 पेड़ लगाये गए और वितरित किए गए। मिशन O2 अभियान के तहत आर आर राजकीय महाविद्यालय आज कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण व पौधावितरण किया गया। 

विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान ने बताया कि 73 वर्षों से एबीवीपी अनवरत रूप से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में कार्य कर रही है। वर्तमान में एबीवीपी एक छात्र संगठन नहीं होकर एक विचार बन गया है जिसका उद्देश्य सुसंस्कारित छात्र शक्ति से राष्ट्र का निर्माण करना  एवं सुसंस्कारित समाज का निर्माण करना है। इस उद्देश्य पूर्ति का माध्यम शिक्षा एवं वर्तमान छात्र है। 


एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितेश तिवारी बजावा ने बताया एबीवीपी सिर्फ राजनीति के कार्य नहीं करती बल्कि सामाजिक कार्य भी करती है और कोरना काल में जिस प्रकार से लोग डरे हुए हैं उन्हीं के बीच लगातार एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरे देश भर में अपनी सेवा दे रहे हैं.एबीवीपी अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस सप्ताह के रूप में विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 14 जुलाई तक मनाएगी।

मोरारका महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया कि कोरना काल में लगातार ऑक्सीजन बाजारों में बिक रही है जिसके चलते आज एबीवीपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनूठी पहल चलाकर महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया हैं ।


इस मौके पर सेठ मोतीलाल कॉलेज के ईकाई अध्यक्ष मनीष अवाना, नगर उपाध्यक्ष बिजेन्द्र बाम्बू, एसफडी जिला संयोजक भरत शर्मा, सुनील राहुल, पीयूष तुनवाल, आशीष सैनी ,नीरज कुलहरि ,कल्पेश भाम्भू, रिया, निकिता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code