महावीर इंटरनेशनल द्वारा राशन किट व घरेलू सामग्री का वितरण ।
महावीर इंटरनेशनल के 47 वे स्थापना दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रम में आज तीसरे दिन महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू केंद्र के द्वारा समाजसेवी श्री रुक्मणी जी के मकान पर 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। प्रत्येक किट में 36 किलो राशन का सामान था जिसमें आटा, तेल ,चावल ,दाल, मिर्च मसाला व चाय पत्ती, चीनी, साबुन , 5 मास्क आदि का किट बनाकर वितरण किए गए ।यह किट झुंझुनू की दो बेटियां हैं जिनके दोस्त यूएस से सुजाता टीबड़ेवाल , पंखुरी कोहली, केपी सुरेश ,रोहित टिबरेवाल, रचना तिवारी, सरस्वति दास ,सुशांक टिबरेवाल, संजीव गर्ग,गौरव भगत ,माइकल राव, अरुंधति गागोली, वर्षा खेमानी, सुदेशना पाबी, यशोसी चक्रवर्ती ,मुर्राटोकेय, सहाना वॉयलेटी, खतियान टैम पोजल के आर्थिक सौजन्य से 2 महीने से निरंतर बांटी जा रही है।
वीर नितिन अग्रवाल ने कहा कि आप यूएस में रहकर झुंझुनू के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही हो हमारी संस्था के लिए बड़े गौरव की बात ह और इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी । और वीरा रुकमणी जी भेड़ा के द्वारा इन परिवारों को जरूरत के हिसाब से घरेलू सामान जैसे बर्तन रजाई गद्दा कुर्सी किचन का सामान वह पहनने के लिए कपड़े आदि का वितरण किया गया । आज के कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ,वीरा समाज सेविका रुकमणी भेड़ा ,क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष वीर पुष्कर दत जांगिड़ आदि उपस्थित थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।