झुंझुनूं जिले के दिव्यांग जनों को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नही काटने होंगे अब जिले की सभी ब्लॉक सीएचसी पर भी 16 जुलाई से 30 जुलाई तक शिविर आयोजित होंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर दिव्यांग जनों को भारत सरकार से जारी होने वाले यूडीआईडी कार्ड के लिए जरूरी मेडिकल बोर्ड सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा। ताकि दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन व सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
शिविरों में विशेष जटिलता और जांचों वाले मामलों को बीडीके अस्पताल में रेफर किया जायेगा जहां रेफरल शिविर के दिन निर्धारित ब्रांच में जाकर अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगें। सीएमएचओ ने बताया कि 16 जुलाई को बुहाना सीएचसी पर, 17 को सीएचसी मलसीसर में आयोजित होंगे। जिसमें से रेफर होने वालो के लिए बीडीके अस्पताल में 19 को कैम्प लगाया जाएगा। 20 जुलाई को सीएचसी सूरजगढ़ और 21 को उदयपुर वाटी सीएचसी पर शिविर आयोजित होंगे जहां से रेफर होने वाले के लिए 22 को बीडीके अस्पताल में रेफरल कैम्प लगाया जायेगा। 23 को एसडीएच नवलगढ़ और 24 को सीएचसी बगड़ में शिविर लगेगा जहां से रैफर होने वाले लोग 26 जुलाई को बीडीके अस्पताल में अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। 27 को सीएचसी चिड़ावा 28 को सीएचसी खेतड़ी में कैम्प लगेंगे जंहा से रेफर होने वाले व्यक्ति 29 को बीडीके अस्पताल में अपना प्रमाण पत्र बनवा पाएंगे। 30 जुलाई को सीएचसी मण्डावा में शिविर लगेंगे जहां से रेफर होने वाले 2 अगस्त को बीडीके अस्पताल में अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।