जिले मे 15 प्लांट हुए हैं स्वीकृत, जल्द ही हर मुख्यालय पर बनेगा आक्सीजन प्लांट- डॉ छोटेलाल गुर्जर।
खेतड़ी में आक्सीजन प्लान्ट का हुआ शिलान्यास
खेतडी के राजकीय अजीत अस्पताल में आज बुधवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने विधिवत पूजा करवा कर ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगभग 15 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं और धीरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है खेतड़ी में बनने वाला ऑक्सीजन प्लाट लगभग एक करोड़ 22 लाख की लागत से बनाया जाएगा। अस्पताल के सभी वार्डों के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई में गैस की पाइप लाइन भी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर में ऑक्सीजन की खासी किल्लत देखने को मिली लेकिन फिर भी जिले में दो ऑक्सीजन प्लाट पूर्व में संचालित थे उनकी वजह से थोड़ी राहत महसूस की गई। लेकिन अब प्लांट जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे जिससे भविष्य में आने वाली तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी ।
इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव , चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार सैनी , डॉ प्रवीण कुम डॉक्टर हर्ष सोभरी.डॉक्टर अक्षय कुमार , डॉ महेंद्र सेनी नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सैनी नर्सिंग अधीक्षक विजयपाल सैनी , नर्सिंग अधीक्षक जगदीश सिंह शेखावत .लेखाकार देवकरण सेनी लेखाकार मनोज कुमार सैनी ओम प्रकाश टेतर. कुमार , कंपाउंडर कृष्ण कुमार सैनी , विकास जांगिड़ , रजत शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।