142 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति – सांसद राहुल कस्वां।
लोकसभा क्षेत्र में होगा 119 किमी. सड़कों का निर्माण।
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि केन्द्र सरकार के सड़़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘सेन्ट्रल रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड’ (CRIF) के अंतर्गत राजस्थान में 2031.83 करोड़ की लागत से 80 सड़क व अन्य प्रौजेक्ट की स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लम्बाई 1600 किमी. है। सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिये विगत दिनों जिन सड़कों की मांग ‘सेन्ट्रल रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड’ (CRIF) के तहत्त की थी उनमें सेे चार सड़कों की वित्तीय स्वीकृति केन्द्र सरकार ने प्रदान कर दी है। हमारे लोकसभा क्षेत्र के लिये कुल 119 किमी. लम्बाई की सड़कों की स्वीकृति केन्द्रीय सड़़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है, जिसमें निम्न सड़कें शामिल हैं।
● नोहर से सरदारशहर 49 किमी. (लागत राशि 62 करोड़ रू.)
● तारानगर से NH 52 (हड़ियाल) 26 किमी. (लागत राशि 24 करोड़ रू.)
●भादरा से साहवा 24 किमी. (लागत राशि 30 करोड़ रू.)
● लालगढ़ से कातर 20 किमी. (लागत राशि 26.06 करोड़ रू.)
सांसद कस्वां ने बताया कि इन सड़कों की मांग काफी समय से की जा रही थी। नोहर से सरदारशहर सड़़क निर्माण का प्रस्ताव पूर्व विधायक भाई अभिषेक मटोरिया की सिफारिश पर तथा भादरा से साहवा सड़क निर्माण का प्रस्ताव पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल की सिफारिश पर हमने केन्द्र सरकार के समक्ष रखा था। इसी प्रकार तारानगर पर हमारा विशेष ध्यान रहा, क्योंकि तारानगर किसी भी तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुडा़ हुआ है। इसलिये हमारा प्रयास रहा है कि तारानगर क्षेत्र के चारों तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी सड़कों का निर्माण करवाया जाये। इसी मिशन मोड के तहत्त तारानगर से हड़ियाल (NH-52) व साहवा से भादरा के बीच नवीन सड़कों के निर्माण की शुरूवात अब होने जा रही है।
आदरणीया वसुधंरा राजे जी की पूर्ववर्ती सरकार में भी 140 करोड़ रू. की लागत से सादुलपुर से श्रीडूंगरगढ़ वाया तारानगर, सरदारशहर तथा भालेरी से चूरू तक की सड़कें भी राष्ट्रीय राजमार्ग के स्तर की बनाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार आमजन की मांग पर एक ओर महत्वपूर्ण मार्ग लालगढ़ से कातर तक सड़़क निर्माण करवाने का प्रस्ताव भी हमने केन्द्र सरकार के समक्ष रखा था।
उपरोक्त सभी सड़कों के नवनिर्मित होने से आमजन को आवागमन में व्यापक लाभ मिलेगा और लोकसभा क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी ओर बेहत्तर होगी। केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गईं ये सभी सड़कें 7 मीटर चौडा़ई की निर्मित होंगी।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।