प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल के नेतृत्व में मलसीसर भाजपा कार्यकर्ता ने आज प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को आर एस एस शाखा पार्क परशुराम भवन मलसीसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहन लाल जी सियाग के साथ कार्यक्रम को देखा व सुना इस मौके पर कार्यालय मंत्री मोहनलाल वर्मा , सज्जन भार्गव लक्ष्मी कांत मिश्रा नरेंद्र जांगिड़ विहिप सह संगठन मंत्री सुनील छापरवाल आईटी सेल संयोजक वीरेंद्र सिंह राणा सुनील चौमाल, मदन सिंह चौहान राजकुमार चौहान राजेंद्र सिंह जीतावत, महेश महर्षि गौतम गायक अनूप नायक रंजना शर्मा राहुल सेन मुकेश मीणा लकी जैदिया आदि कार्यकर्ता ने देखा व सुना।
भाजपा मंडल मलसीसर महामंत्री चंद्रभान जांगिड़ एवं उपाध्यक्ष उत्तम जैन टमकोर ने अपने दफ्तर डिस्कवरी में भाजपा कार्यकर्ताओं व अपने स्टाफ के सदस्य के साथ सीधा प्रसारण देखा व सुना।
इसी क्रम में नगर उपाध्यक्ष शारदा देवी एवं मीडिया प्रभारी पूनम देवी दादरवाल ने अपने निवास पर अपने परिवार के साथ मोदी जी की मन की बात के प्रसारण को देखा व सुना।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।