-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर:- सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने की आदर्श ग्राम पंचायत टमकोर में समीक्षा बैठक।

 ग्राम पंचायत टमकोर मैं सांसद आदर्श ग्राम टमकोर की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।



 जिसमें ग्राम पंचायत टमकोर की सरपंच संतोष सोनी, ब्लॉक सदस्य प्रीति जांगिड़ एवं पंचायत के वार्डों के जनप्रतिनिधि ,विकास अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी ,जिला परिषद के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, जलदाय विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक गोकुल चंद सोनी, सुधीर कुमार जांगिड़ ,रघुवीर सिंह ,भंवर लाल कैप्टन, बनवारी लाल महला, बलराम मांजू ,भागुराम महला ,चंदू खां सिक्का ,सरवन राम  प्रजापत ,जय चंद  सिरस्वा , महेंद्र सिंह फौजी ,संतकुमार शर्मा ,प्रेमचंद जी जांगिड़ एवं अन्य समस्त उपस्थित गांव के मौजीज व्यक्तियों एवं युवा जन के समक्ष सांसद महोदय नरेंद्र कुमार जी के खिचङ ने आदर्श ग्राम पंचायत टमकोर में सभी विभागों के विकास कार्यों के लिए सफाई बिजली पानी सड़क नाली पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों मेडिकल सुविधा सभी के लिए अपना योगदान बखूबी निभाने के वादे किए 2019 में टमकोर को सांसद महोदय ने विशेष ग्राम पंचायत टमकोर को आदर्श बनाने हेतु गांव को गोद लिया था ।


जिसमें पिछले साल कराए गए कार्य हुए आगे कराए जाने वाले कार्यो की विस्तार से समझाया एवं सभी की सहभागिता से सभी विकास कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी वार्ड पंच सरपंच प्रधान एवं समस्त गांव के नागरिक गण सभी की सहभागिता से गांव के विकास और भी ज्यादा होने का विश्वास दिलाया। वहीं मोके पर गाँव की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग अधिकारी को निराकरण संबंधी आदेश दिये।



 हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code