भाजपा की मलसीसर मंडल कार्यकारणी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
सातवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया गया।इस बार योग दिवस का थीम कोरोना से बचाव है सोमवार को राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मलसीसर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया योग दिवस।जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, अरूण कौशिक, विष्णु कांत शास्त्री, सुनिल शर्मा, मोहन लाल सिहाग, सुनिल छापरवाल सहित अन्य कार्यकर्ता ओ ने सामूहिक योग किया।
21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। योग दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाने की घोषणा की।
इस साल का थीम, कोविड में कितना उपयोगी
योग के आठ अंगों में से एक है प्राणायाम जिसमें श्वसन पर ध्यान केंद्रित किया जाता हैं। योग के सभी आठों अंगों को मिलाकर अष्टांग योग कहते है। इससे फेफड़ों को मजबूत मिलती हैं व व्यक्ति की श्वसन क्रिया सुदृढ़ बनती हैं।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।