-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

वाणिज्य कर विभाग झुंझुनूं ने कार्यवाही कर करोड़ों रुपये की फर्जी फर्म पकड़ी।

 स्टेट जीएसटी, एंटी इवेजन, झुंझुनू टीम ने करोड़ों रूपये का फर्जी लेनदेन कर टैक्स घपला करने वाली फर्जी फर्म पर की कार्यवाही।

झुंझुनू। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त श्री रवि जैन एवं बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री हरि सिंह चारण के आदेषानुसार एंटी इवेजन, झुंझुनू की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव बुकनसर छोटा में फर्जी फर्म पकड़ी है। एंटी इवेजन, झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान ने बताया कि सरदारशहर तहसील के गांव बुकनसर छोटा में मैसर्स श्री हरिहर इस्पात उधोग के नाम से पंजीकृत फर्म से संबंधित जी.एस.टी. पोर्टल पर उपलब्ध रिकाॅर्ड का अवलोकन करने पर फर्म के संव्यवहार संदिग्ध पाये गये। 

इस पर एंटी इवेजन टीम फर्म की विस्तृत जांच हेतु बुकनसर छोटा गांव गयी परन्तु गांव में कोई फर्म नहीं पायी गई। टीम के अधिकारियों द्वारा रिकाॅर्ड में दर्ज फर्म मालिक श्री मुरारीलाल निवासी गांव बुकनसर छोटा को मौके पर बुलाकर फर्म के संबंध में गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में श्री मुरारीलाल ने फर्म के विषय में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए बताया कि गांव में उसकी न तो पहले कभी कोई फर्म संचालित रही है तथा न ही वर्तमान में संचालित है। 

श्री मुरारीलाल ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में पंजाब निवासी दो व्यक्तियों ने उससे संपर्क कर उसे दुकान करवा कर देने व दुकान पर लोन दिलवाने का लालच देकर उससे गांव की एक दुकान का किरायानामा, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पास बुक की काॅपी ली थी तथा इसके बदले उसे वर्ष 2019 से दुकान किराये के नाम पर प्रतिमाह 2500 रू. मिल रहे हैं। 


टीम ने फर्म मालिक का बयान दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्म के क्रेडिट लेजर में पड़े 16.5 लाख रू. को जब्त करने व फर्म के पंजीयन के निलंबन हेतु क्षेत्राधिकार से संबंधित केन्द्रीय जी.एसं.टी. अधिकारियों को लिख दिया गया है। साथ ही टीम द्वारा इस फर्जी फर्म से संव्यवहार करने वाली पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों की फर्मो की फर्जीवाड़े में संलिप्तता के संबंध में जांच कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट श्रीमान मुख्य आयुक्त राज्य जी.एस.टी. को भेजी जावेगी। 

प्राथमिक जांच में फर्म द्वारा 30 करोड़ का फर्जी लेन-देन कर करीब 5.50 करोड़ के टैक्स की चोरी किया जाना सामने आया है। संयुक्त आयुक्त श्री जालान ने बताया कि वित्तीय अपराध करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी और आवष्यकता हुई तो इनके विरूद्ध जी.एस.टी. नियमों के तहत प्रॉसीक्यूशन की कार्यवाही भी अमल में लायी जावेगी।


एंटी इवेजन टीम की कार्यवाही में संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान, सहायक आयुक्त एस.आर. मेघवाल व नवज्योत सिंह, राज्य कर अधिकारी सुनील जानू व राकेश धनखड़ तथा कर सहायक सुनील शर्मा शामिल रहे।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code