कस्बे में लगातार दो तीन वर्षों से पेयजल आपूर्ति के बिगड़े हालात के विरोध में भाजपा ने जताया आक्रोश । उपखण्ड मुख्यालय के आगे जताया विरोध ।
पदाधिकारियों ने कहा कि मलसीसर में दिये तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हुई है ,दो डेम होने के बावजूद कस्बे का हर वार्ड पानी को तरसता है । एक दिन छोड़कर आता है पानी वह भी बहुत कम समय के लिए । बोरिंग भी पुरे गांव के लिए कामयाब नहीं क्योंकि एक सिमित एरिया को छोड़कर कस्बे का भूमिगत जल फ्लोराइड युक्त है ।
भाजपा नेताओं ने कहा सत्ता के उजाले से बाहर निकलकर धरातल पर ध्यान दें शासन- प्रशासन । कुंभाराम परियोजना के डेम से मलसीसर के लिए अलग पंप हाउस बनाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी मलसीसर को दिया गया ज्ञापन ।
इसी दौरान जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन को रद्द करने का ज्ञापन व करणी सेना ने भी धोध में एक गरीब परिवार के साथ हुए अन्याय में शीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन भी दिया गया ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, सरपंच ताराचंद जांगिड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल डूकिया, मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, भाजपा मंडल शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत, भंवर सिंह निर्बाण, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कौशिक व पवन कुमार चौमाल, संदीप सिंह चौहान, लक्ष्मीकांत मिश्रा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष परमानन्द उर्फ बिट्टू कुमावत ,वीरेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।