-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

चुरू के आसलू रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, झुंझुनूं जिले का रहनेवाला हैं मृतक।

जलने से मौत:तार चोरी के लिए खंभे पर चढ़े युवक को करंट लगा।

आसलू रेलवे स्टेशन के पास देर रात रेलवे लाइन के बिजली के तार चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़े एक 35 वर्षीय युवक की करंट लगने पर जलने से मौत हो गई। रविवार को सदर थाने में मर्ग दर्ज हुई। एसएचओ अमितकुमार के अनुसार बनवारी पुत्र रामदेवाराम कुम्हार बिसाऊ थाना इलाके के निवासी ढीलसर (झुंझुनूं) ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र आसलू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के बिजली के खंभे के पास मृत अवस्था में मिला।

उसके भाई की खंभे पर चढ़ने के दौरान करंट लगने से जलने पर मौत हो गई। एसएचओ अमितकुमार ने बताया कि मृतक के पास तार काटने की आरी भी मिली है। प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि युवक बिजली के तार काटने के लिए खंभे पर चढ़ा था। करंट लगने से जलने पर मौत हो गई। मृतक के खिलाफ स्कूल में चोरी का दूधवाखारा थाने में एक मामला भी दर्ज है, जिसमें जमानत पर था। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code