-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

'पतली' होने के ताने बर्दाश्त न कर सकी छोटी बहन, आक्रोश में ली बड़ी बहन की जान।

 तार तार होते रिश्ते : 'पतली' होने के ताने बर्दाश्त न कर सकी छोटी बहन रचना, आक्रोश में ली बड़ी बहन संजू की जान।



सरदारशहर : राजस्थान के सरदारशहर में छोटी बहन ने रिश्तों की मर्यादा भूल अपनी ही बड़ी बहन को मौत के घाट उतार दिया। 

कस्बे में 10 दिन पहले हुई हत्या का मामले के अनुसार अपने ही घर मे रात को 4 दिन की बेटी के साथ सो रही प्रसूता की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में छोटी बहन को गिरफ्तार किया है। भानीपुरा थाने के भोजासर बड़ा गांव में 10 जून को दोपहर अपने घर में सो रही प्रसूता की हत्या (Murder) हो गई थी। बड़ी बहन मंजू की धारदार हथियार से सिर में चोट मारकर उसकी छोटी बहन रचना स्वामी ने ही हत्या कर दी।

दरअसल 2015 में मनीराम स्वामी की दो लड़की मंजू और रचना की शादी पांडूसर के सुरेंद्र और अमित स्वामी के साथ की थी। मंजू पीहर और ससुराल में सब की चहेती थी। जबकि छोटी बहन रचना दुबली पतली थी और घर का काम कम करती थी, जिसके कारण मंजू को सभी पसंद करते थे। मंजू और अपने पति अमित के बारे में गलत धारणा लेकर चलती थी।



वारदात के दिन मंजू और रचना अपने बच्चों के साथ घर के अंदर कमरे में सो रही थी। सोने से पहले मंजू और रचना में कहासुनी हो गई ,रचना ने पास में पड़ी लोहे की शाबल से हमला कर दिया जिस कारण मंजू की मौत हो गई। मामले का खुलासा करने में डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा (Sardarshahar Police) की अहम भूमिका रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code