टमकोर के युवाओं द्वारा व्हाट्सएप पर ग्रुप बना कर पक्षियों के लिए चुग्गा व पानी की व्यवस्था की जा रही हैं।
मलसीसर उपखंड के टमकोर गाँव के युवाओं द्वारा मार्च-2021 में एक बहुत ही नेक व पुण्य अभियान चलाने निर्णय लिया गया था और वो था गर्मियों के मौसम में (अप्रैल से जुलाई तक) बेजुबान परिंदों के लिए चुग्गे-पानी की व्यवस्था करना।
"पुण्य में निवेश" नामक एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी धर्मपरायण युवाओं को इसमें जोड़ा गया और इसके बाद सभी युवा साथियों ने इस अभियान में तन-मन-धन से सहयोग किया, ग्रुप बनाने व युवाओं को इससे जोड़ने में सीए विनय चोरड़िया,राजेश जांगिड़,श्रीचंद ढाका की प्रेरणादायक भूमिका रही। अप्रैल-2021 से विनोद चोरड़िया,नथमल नखत,नरेंद्र कुमार शर्मा,सुरेंद्र कुमार उपाध्याय,सुरेश सहारन,हितेश धेतरवाल, कृष्ण कुमार प्रजापत, विकास प्रजापत आदि की उपस्थिति में शुरू कर इस पुण्य कार्य को मूर्त रूप दे दिया गया। किसी ने आर्थिक सहयोग दिया तो कसी ने अनाज के रूप में, और गोगामेड़ी पार्क में पक्षियों को दाना व पानी डालना शुरू कर दिया गया , पेड़ो पर पक्षियों के पीने के पानी के परिंडे भी बांधे गए।
ग्रुप के विनय चोरडिया ने बताया कि पहले इस अभियान को केवल चार महीने ही चलाने का कार्यक्रम था परंतु अब सभी के द्वारा मिल रहे अपार सहयोग के कारण इसको निरतंर चालू रखने का निर्णय लिया गया। जो दिखाता हैं कि आजकल के युवा इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भी अपने गांव व गाँव के विकास संबंधी कार्यों में अपने छोटे छोटे सहयोग के माध्यम से वापस अपनी जन्मभूमि से जुड़ रहें है ।
फिर इस अभियान में दान-पुण्य के रूप में सहयोग कर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होती गयी और एक कारवां बनता गया और फिर इस अभियान को और विस्तृत रूप देते हुए गोरखनाथ जी मंदिर परिसर में भी बेजुबान पक्षियों के लिए दाना डालने की व्यवस्था की गई और पानी के परिंडे भी बांधे गए, इतना ही नही इसके बाद हाल ही में गोसाईं जी मंदिर परिसर में भी पक्षियों के लिए चुग्गे-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है,बालाजी मंदिर के पास भी पानी के कुंडे रखवाए गए है। और इस पुण्य कार्य के तहत एक और अनूठी पहल की गई है और वो है चींटियों के बिलों पर दलिया पिसवा कर रोज डाला जा रहा है।
इन सब कार्यों के अलावा गांव के युवाओं द्वारा पर्यावरण सुधार में योगदान देने के लिए इस बरसात के मौसम में हजारों पौधे लगाए जाने की भी योजना बनाई गई हैं।
इस अभियान के कार्यो में रोज स्वयंसेवक के रूप में यथास्थानों पर जा कर दाना पानी डालने का कार्य नरेन्द्र शर्मा, विकास प्रजापत और उमेद मथुरिया व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।