-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

रायमाता मंदिर गांगियासर मामले को विधायक रीटा चोधरी ने मध्यस्थता कर सुलझाया।

   रायमाता मन्दिर प्रकरण सभी की भावनाओं के अनुसार सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझ गया है। स्थानीय विधायक रीटा चोधरी ने करवाया समझौता।


          रायमाता मन्दिर की जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनाव पूर्ण माहौल का आज सन्तो,मन्दिर कमेटी,प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय विधायक की मौजूदगी में लम्बी व गहन चर्चा के साथ सहमति से शांत हो गया है। 

 1 मन्दिर की जमीन से किसी प्रकार का रास्ता नही दिया जायेगा।

2. रास्ते के नाम से जो तारबंदी हटाई गई है उसको प्रशासन द्वारा जल्द बन्द करवा दिया जायेगा।

3. मन्दिर की जमीन का सीमाज्ञान करके कब्जा मुक्त की जायेगी।

4 मन्दिर जमीन का किसी प्रकार का नुकसान नही होगा।



         उक्त बिंदु चर्चा के बाद पूर्ण विश्वास व सहमती के साथ रिकार्ड व सभी के हस्ताक्षर युक्त किया गया है। जिसके बाद मंदिर में उपस्थित जूना अखाड़ा के अध्यक्ष पृथ्वी गिरी महाराज,महामंडलेश्वर साध्वी करुणागिरी जी महाराज, बुधगिरी मढ़ी महन्त दिनेशगिरी जी महाराज, गणेशनाथ आश्रम के महंत राविनाथ जी महाराज, मंदिर महंत दशमगिरी जी महाराज , विश्व हिंदू परिषद प्रान्त सह समन्वय प्रमुख कृष्ण कुमार जानु  व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी से इस मामले में भाईचारा बनाने की अपील की।

      प्रशासन द्वारा मन्दिर व सन्तो के साथ अभद्रता हुई थी उसके लिये अधिकारीयो द्वारा खेद व्यक्त किया गया जो एक बहुत ही सुंदर व समझदारी वाली पहल थी। 

       स्थानीय विधायक रीटा चोधरी ने आगे आकर सभी लोगो की उपस्थिति में कहा कि मन्दिर से जुड़ी भावना को किसी भी प्रकार से ठेस नही पहुँचने दी जायेगी।

         (विडीयो :- विधायक व कमेटी के मध्य समझौते का)

अब सोमवार को प्रस्तावित ज्ञापन कार्यक्रम कमेटी ने आगामी निर्णय तक रद्द कर दिया हैं।

इस वार्ता में मलसीसर एसडीएम शंकुतला चोधरी, तहसीलदार बबिता, बिसाऊ एसएचओ रिया चोधरी, भाजपा नेता अतुल खीचड़,राजेश बाबल,प्यारेलाल ढुकिया, सुशीला सिगड़ा, गिरधारी खीचड़,कांग्रेस के अविनाश चोधरी आदि के साथ विभिन्न सामाजिक व हिंदूवादी संगठनों के   कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code