-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं के चिकित्सकों ने शुरू की अनूठी पहल साइक्लिंग कर करगें लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक।

 झुंझुनूं के चिकित्सकों ने साइकिल महोत्सव 1.0 का आगाज किया आगाज।

 झुंझुनू शहर के चिकित्सकों द्वारा साइकिलिंग को प्रमोट करने के उद्देश्य से हर महीने के दूसरे रविवार को साईकिल महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया  है।  इसके तहत चिकित्सकों का दल प्रत्येक महीनें अलग अलग गांवों की तरफ सुबह साइक्लिंग करते हुए आमजन को  साइकिल के लिए मोटीवेट किया जाएगा।

बल्लेविले बाईकर्स ग्रुप के डॉ कमल मीणा ने बताया कि इस साईकिल महोत्सव की शुरुआत आज रविवार सुबह 6:00 बजे झुंझुनूं रेलवे स्टेशन से डॉक्टर कमल चंद सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी । यहां से चिकित्सकों का दल साइकल चला कर निकटवर्ती ग्राम बिबासार  स्थित बाबा गुलाब गिरी आश्रम तक गया ।



वहां पर सभी चिकित्सकों ने आश्रम में आए हुए भक्तों तथा ग्रामीण जनों को साइकिल के पर्यावरण अनुकूल इस्तेमाल तथा स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया ।

साइकिल महोत्सव में डॉ राजीव कटारा, डॉ अमित उदयपुरिया ,डॉक्टर कमल चंद सैनी, डॉक्टर नरेंद्र श्योराण, डॉ कमल मीणा, डॉ राधे सांखला, डॉ रामरख चौधरी, डॉ संदीप रोहिला, डॉ मनोज जांगिड़, डॉ नरेंद्र सिंघोया, डॉ अशोक सैनी, कृष्णा कड़वासरा, डॉ दीपक खेदड़, तौफ़ीक़ निर्वाण, डॉ अजित चाहर, योगेश लाम्बा, मनोज गुप्ता आदि ने भाग लिया।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code