हिन्दू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुआ मामला दर्ज।
मलसीसर थाने में गुरुवार को सोशल मीडिया पर द्वेषता पूर्ण देवताओं के बारे में गलत पोस्ट करने के संबंध में मलसीसर थाने में मोहमद सैयद पुत्र फकरुद्दीन सैयद के खिलाफ बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मोहन लाल सिहाग ने मुकदमा दर्ज करवाया।
मामले में मलसीसर के मोहम्मद सैयद ने 9 जून को सोशल मीडिया फेसबुक पर हिंदू धर्म के देवताओं के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गलत पोस्ट की है । जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसकी कस्बे में हिंदू धर्म के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने निंदा व्यक्त की हैं व कस्बे के हिन्दू समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त हुआ है इसलिए मोहम्मद सैयद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज करवाया हैं व साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग कस्बेवासियों द्वारा की गई हैं।
मुकेश कुमार (थानाधिकारी मलसीसर)
मलसीसर थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी का मामला कस्बे के हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज हुआ है। मामले में कार्यवाही जारी हैं आरोपी की मलसीसर के मोहम्मद सैयद के रुप मे पहचान हुई हैं जो फिलहाल विदेश में रहा हैं। मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जा रही हैं।
मोहनलाल सिहाग (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद)
विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मोहनलाल जी सिहाग ने बताया कि मामला दर्ज करवा दिया गया हैं ,पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपेक्षा हैं ताकि भविष्य में कोई बंदा इस तरह की गलत हरकत ना करें किसी के भी धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए । विश्व हिंदू परिषद पूर्व अध्यक्ष अरुण जी कोशिक ने भी घोर निंदा की है बजरंग दल सरंक्षक सुधीर चौमाल विष्णु कांत शास्त्री नरेंद्र कुमार जांगिड़ लक्क्षमीकांत जी मिश्रा सुनील जी छापरवाल योगेश सोनी राजकुमार चौहान सिद्धांत जी वह विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।