-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

ABVP झुंझुनूं कर रही हैं परिंडा अभियान के द्वारा मूक पक्षियों की सेवा।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं विभाग द्वारा दिनांक 7 से 17 जून तक चलाया जा रहा है selfi with परिंडा अभियान।



इस अभियान के तहत आज पूरे झुन्झुनू नगर में परिंडे लगाए गए। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नितेश तिवाड़ी बजावा ने बताया कि यह अभियान पूरे जयपुर प्रांत में चलाया जा रहा है उसी के तहत झुंझुनूं विभाग में भी चलाया जाएगा। यह अभियान 17 तारीख तक रहेगा । इस अभियान के तहत झुन्झुनूं जिले के हर नगर इकाई पर परिंडा अभियान चलाया गया है। एबीवीपी झुंझुनूं विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान ने कहा कि एबीवीपी छात्रहितों के साथ - साथ समाज व राष्ट्रहित में भी कार्य करती है। वर्तमान कोराना काल में भी परिषद द्वारा सेवा कार्य किए गए। परिषद की सेल्फी विद परिंदा अभियान भी पक्षियों के लिए आमजन व छात्रों में एक संवेदना जगाने का अभियान है।


 झुन्झुनूं नगर मंत्री लक्ष्मीकांत दुलगच ने बताया कि झुंझुनू में कार्यकर्ताओं के द्वारा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जगह जगह परिंडे लगाए जाएँगे। कार्यकर्ता स्वयं जिम्मेदारी लेकर परिंडों में नियमित पानी भरेंगे तथा उनके लिए घर व दाने की व्यवस्था भी करेंगे। विद्यार्थी परिषद सभी विद्यार्थियों व आमजन से आग्रह करती है वह भी अपने आसपास या घरों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें ताकि पक्षियों को आसानी से दाना पानी उपलब्ध हो सके। इस मौके पर प्रान्त सह मंत्री मोनिका सैनी जिला सह संयोजक दीपक शर्मा,अमित सैनी सुमित सैनी, मनीष अवाना, भरत शर्मा, पंकज सैनी, अमित दहिया, आशीष बुगालिया आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code