एबीवीपी का "मिशन आरोग्य" लगातार जारी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं द्वारा लगातार कच्ची बस्तियों में ओर गांवो में जाकर आमजन की स्कैनिंग की जा रही है तथा मास्क और आवश्यक चीजें वितरित की जा रही हैं। एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितेश तिवारी और जिला सह संयोजक दीपक शर्मा बिंजूसर ने बताया कि मिशन आरोग्य के तहत गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने बिंजूसर बंजारा कच्ची बस्तियों में जाकर ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन मापकर कोविड-19 के लक्षणों की जांच करके आमजन को कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं । सामान्य लक्षण नजर आने पर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरण की है। टीम के सदस्यों ने कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों को मास्क के साथ सैनिटाइजर और खाने की जरूरी चीजें वितरण की।
एबीवीपी झुन्झुनू के कार्यकर्ता पूरे जिले भर में इसी तरह मिशन आरोग्य के तहत है लोगों के सेवा कार्य में जुटी हुई है साथ ही लोग को से कार्यकर्ता जगरूक कर रहे हैं कि अनावश्यक रूप से अपने स्थान से दूसरे स्थान पर ना जाएं और जो घर में है वह घर में ही रहे। इस सेवा कार्य में मुकेश रुलनिया,निखिल तिवाड़ी, भरत शर्मा,देशराज पूनिया, प्रमोद मीना,वीरेंद्र चौधरी बिंजुसर , आशीष शर्मा संदीप कुलहरि आदि मौजूद थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
2 टिप्पणियाँ
बहुत ही शानदार
जवाब देंहटाएंGood work by ABVP
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहाँ दर्ज करें।