-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं कोरोना टीकाकरण :- कल जिले में 74 स्थानों पर लगेगें शिविर।

 झुंझुनूं :- जिले में शुक्रवार को 74 स्थानों पर लगेंगे वैक्सीनेशन शिविर।


झुंझुनूं, 10 जून। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 11 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 74 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि शुक्रवार को अलसीसर, बाडेट, बाजला, भूदा का बास, चन्दवा, बडबर, भालोठ, भिर्र, बुहाना, देवलावास, अलीपुर, अरडावता, बख्तावरपुरा, भामरवासी, भुकाना, आबुसर, अजाडी कला, बाकरा, बास नानग, बीबासर, बांकोटी, बांसियाल, बबाई, बडाऊ, बसई, अजीतगढ, भादरवास, भारू, भीखनसर, भीमसर, बागोरिया की ढाणी, बड़वासी, बसावा, बाय, बिरोल, बदनगढ, बजावा, बेरी, भगीना, देवरोड, बनवास, भैसावता खुर्द, भोदन, ढाढोत कला, ढाणा, अडूका, अगवाना खुर्द, बलोदा, बामनवास, बडसरी का बास, बागोली, बागोरा, बजावा, बामलास, बडागांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत के 18 से 44 वर्ष के निवासियों को ही टीकाकृत किया जाना है एवं सत्र स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा अर्थात सत्र स्थल पर ही पंजीयन होगा। उपखण्ड अधिकारी संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में लगने वाले शिविरों के समग्र प्रभारी होगे।

  इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को झुंझुनू में पीएचसी बसन्त विहार, पीएचसी सीटी डिस्पेन्सरी नम्बर 1, जिला अस्पताल, पंसारी अस्पताल (लॉयन्स क्लब) बगड़ रोड, मण्डावा सीएचसी, बगड़ सीएचसी, नवलगढ पंचायत समिति केम्प, नवलगढ पीएचसी, नवलगढ का सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, मुकुन्दगढ सीएचसी, चिडावा में डालमिया बायेज स्कूल एवं विद्या निकेतन स्कूल, पिलानी, सूरजगढ खेतडी सीएचसी, खेतड़ी की जयसिंह सीनियर सैकैण्डरी स्कूल, उदयपुरवाटी सीएचसी, उदयपुरवाटी की राज.उ.प्रा. वि. सात बत्ती, बिसाऊ एवं मलसीसर सीएचसी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code