चूरू। शहर के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड में लोन लेने के बहाने घुसे चार युवक पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में करीब 17 किलो 400 ग्राम सोना ले उड़े। बदमाश आठ लाख 92 हजार रुपए नकद भी लूट ले गए। चारों युवक बाइक पर आए थे। लूटे गए सोने की कीमत करीब 9 करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेन्द्र फौजदार दल बल सहित मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।
पुलिस की तत्परता से घटना के कुछ घंटों बाद ही दो बदमाशों को हरियाणा से दबोच लिया। इनके कब्जे से सोने से भरा एक बैग भी बरामद कर लिया गया है। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे चार युवक पहुंचे। इसमें से एक युवक फाइल लिए हुए था। युवक ब्रांच कर्मचारी के पास पहुंचा व सोने की अंगूठी दिखाते हुए लोन देने की बात कही। इस पर वहां मौजूद कर्मचारी अंगूठी की जांच करने लगा।
अचानक चारों युवकों ने पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों के सिर पर तान दी। इस दौरान एक बदमाश ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया। बदमाशों ने सभी ब्रांच कर्मचारियों के फोन भी छीन लिए। बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों सहित अन्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में सभी को नीचे बैठाकर ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल तानकर सेफ की चाबी देने को कहा।
बैग में भरकर ले गए सोना व नकदी लुटेरे पिस्टल की नोक पर सेफ खुलवाकर उसमें रखा करीब 17 किलो 400 ग्राम सोना व कैश काउंटर से 8 लाख 92 हजार रुपए नकद लूट ले गए। लूट के बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कर्मचारियों को बाथरूम की तरफ जाने के लिए कहा। बाद में सभी को उसमें बंद कर दिया।
CCTV की हार्डडिस्क भी निकाली
बदमाश दो बाइक पर आए थे। बाइक उन्होंने ब्रांच के बाहर ही खड़ी की थीं। इसके बाद अंदर चले गए। लूट के बाद चारों बदमाश बाइक से ही भाग निकले। जाते समय वे CCTV की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। बाहर लगे कैमरे में बाइक पर जाते दो बदमाशों की फुटेज सामने आई। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर पहचाना और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
कार से भाग रहे थे, दो को हरियाणा से दबोचा
लूट के बाद राजस्थान और हरियाणा में नाकाबंदी कराई गई। चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हिसार में सुरेवाला चौक से दो बदमाशों को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे लूट के बाद बाइक को चूरू में ही छोड़ गए थे। वहां से वे i-20 कार में सवार हो गए थे। पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। सुरेवाला चौक पर पुलिस ने कार को घेर लिया। तब बदमाश कार को छोड़ कर भागे। पुलिस ने शाहदाब सहित दो बदमाशों को बैग के साथ पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश भीड़ का फायदा उठा भाग गए। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है। खुद एसपी भी पुलिस टीम के साथ हरियाणा पहुंच गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस चूरू लेकर पहुंचेगी।
जिस सोने को लूटा उस में लगी हुई थी चिप
वारदात के बाद पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों से पता चला कि सोने को ट्रैक करने के लिए चिप लगाई हुई है। बाद में पुलिस की ओर से कंपनी के हेड क्वार्टर से कोड लेकर जीपीएस से ट्रैक करना शुरू कर दिया तो लोकेशन हरियाणा की तरफ नजर आई। बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था। लेकिन घटनाक्रम कंपनी के हेड ऑफिस में मॉनिटरिंग के लिए लगे कैमरे में उनके फुटेज कैद हो गए जो कि पुलिस के लिए मददगार साबित हुए।पुलिस ने एक बदमाश की पहचान करते हुए उसकी मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। एसपी नारायण टोग्स स्वंय गाड़ी से पीछे रवाना हो गए। उनके साथ एएसपी योगेंद्र फौजदार व सीओ सिटी ममता सारस्वत सहित अन्य पुलिसकर्मी भी रवाना हुए।
राजगढ़ इलाके से चुराई थी मोटरसाइकिल
पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने राजगढ़ इलाके से बाइकों को चुराया था। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन पिस्टल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि चारों आदतन अपराधी हैं, उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में हत्या लूट अपहरण के मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि अलग-अलग राज्यों में भी लूट हत्या व अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देकर दूसरे राज्यों में फरार हो जाते हैं। कुछ दिन फरारी काटने के बाद वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चूरू में फाइनेंस कंपनी की लूट वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से अच्छी तरह से रेकी कर ली। उन्हें पता था कि कंपनी में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है। एक-दो बार आकर कंपनी की पूरी प्रक्रिया सहित सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया था।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
1 टिप्पणियाँ
Good work by police
जवाब देंहटाएंअपनी राय यहाँ दर्ज करें।