मलसीसर थाने के हेड कांस्टेबल को 10 हज़ार रिश्वत लेते किया ट्रेप।
(गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र सिंह नारंगी घेरे में व कार्यवाही करती टीम)
झुंझुनू के मलसीसर थाने में हुई एसीबी की कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल को किया ट्रैप। कार्यवाही में मलसीसर थाने का हैड कांस्टेबल 10000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया।।सीकर की एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए बताया कि एक मारपीट के मामले मलसीसर के गजेन्द्र सिंह से मामले में राहत देने के एवज में मांगी थी 30 हजार की रिश्वत परन्तु सौदा 15000 में तय हुआ । जिसकी शिकायत गजेंद्र सिंह ने एसीबी को दी एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया ओर टीम की तरफ से झुंझुनूं कोलसिया निवासी व मलसीसर थाने में तैनात कांस्टेबल महेंद्रसिंह मीणा के खिलाफ कार्यवाही की । एसीबी ने कांस्टेबल को थाने में बने उसी के क्वाटर से रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
कार्यवाहीं करने वाली ACB टीम में
डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौहान, हेड कांस्टेबल रोहिताश, एलसी राजेंद्र , सुशीला,दिलीप, कैलाश रामनिवास तथा चालक सुरेंद्र आदि सामिल हैं।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।