मलसीसर राजगढ़ रोड पर स्तिथ हेलिना कोशिक महाविद्यालय के पास एक ट्रक सवार ने गाय को मारी टक्कर व कॉलेज के पास नाकाबंदी के लिये लगाए गए सेफ्टी बेरीकेट्स को तोड़ते हुए जा निकला।
इस टक्कर से गाय गंभीर रूप से घायल हो गई व सड़क से कई फुट दूर जा गिरी। बजरंग दल संरक्षक सुधीर चौमाल एवं श्री गणेश नंदी गौशाला के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर। कार्यकर्ताओं ने गाय का करवाया प्राथमिक उपचार तथा ट्रक चालक को कॉलेज के पास ही कुछ दूरी पर पकड़ा। शराब के नशे में धुत था ट्रक चालक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मलसीसर पुलिस थाने में सूचना देने पर पुलिस पहुंची मौके पर ओर ड्राइवर व ट्रक को पकड़ पुलिस लेकर पहुंची थाने में। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चालक पर पुलिस थाने में लापरवाही से गाड़ी चलाने व गाय को घायल करने पर कार्रवाई करने की शिकायत करवाई दर्ज। जिसमें लक्ष्मी कांत मिश्रा नरेंद्र जांगिड़ सुनील छापरवाल योगेश सोनी नटवर राजपूत विक्रम चौहान शैलेंद्र सैनी गौतम नायक अनुज चौधरी मुकेश मीणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।