कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिग के साथ आयोजित किया गया जिसमे जिला प्रमुख ने उपस्थित गांवजन व कार्यकर्ता से रुबरु होकर गाँव व क्षेत्र की समस्याएं सुनी ओर जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सांसद पुत्र अतुल खीचड़ ,भाजपा जिला मंत्री महावीर ढाका,ब्लाक सदस्य प्रीति जांगिड़, कैप्टन भंवरलाल,विमल प्रजापत, भानू प्रताप केडिया,भाजपा मण्डल युवा टीम उत्तम जैन,राजेन्द्र जागिङ,प्रेमजी जागिङ,सुभाष शर्मा,दलीप सिंह फगेङिया,क्रष्णकुमार प्रजापत,शंकरलाल स्वामी,मुरारीलाल शर्मा,रणजीत मीणा,प्रमोद फगेङिया, सुधीर जांगिड़,आषिस धेतरवाल,रघुवीर सिंह धेतरवाल, जयचंद प्रजापत व गाँव के अन्य गणमान्य नागरिक मौजुद थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।