-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर :- भाजपा ने सेवा ही संगठन के तहत किये जरूरतमंद परिवारों को किया राशन कीट का वितरण।

टमकोर में सेवा ही संगठन अभियान कार्यक्रम का आयोजन।
भाजपा ने जरूरतमंदों को भोजन के लिए राशन किट  वितरित किए।
भाजपा किसी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने देगी- जिलाप्रमुख हर्षिनी अतुल खीचड़।



टमकोर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिले के प्रत्येक मंडलों में बूथ स्तर तक आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत टमकोर गाँव मे सांसद नरेंद्र कुमार के सौजन्य से माखरिया गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में गाँव के जरूरमंद परिवारों को भोजन के लिए सूखे राशन के किट वितरित किये गए। जिसमे आटा,दाल,चावल,तेल,चीनी,मास्क,सैनेटाईजर का किट बनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिग के साथ आयोजित किया गया जिसमे जिला प्रमुख ने उपस्थित गांवजन व कार्यकर्ता से रुबरु होकर गाँव व क्षेत्र की समस्याएं सुनी ओर जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम  में सांसद पुत्र अतुल खीचड़ ,भाजपा जिला मंत्री महावीर ढाका,ब्लाक सदस्य प्रीति जांगिड़, कैप्टन भंवरलाल,विमल प्रजापत, भानू प्रताप केडिया,भाजपा मण्डल युवा टीम उत्तम जैन,राजेन्द्र जागिङ,प्रेमजी जागिङ,सुभाष शर्मा,दलीप सिंह फगेङिया,क्रष्णकुमार प्रजापत,शंकरलाल स्वामी,मुरारीलाल शर्मा,रणजीत मीणा,प्रमोद फगेङिया, सुधीर जांगिड़,आषिस धेतरवाल,रघुवीर सिंह धेतरवाल, जयचंद प्रजापत व गाँव के अन्य गणमान्य नागरिक मौजुद थे।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code