झुंझुनूं वीर सैनिकों के साथ बड़े दिल वाले भामाशाहों की भूमि भी हैं। इस महामारी के दौर में जब लोग जिंदिगी ओर मौत से जूझ रहे है ,ऐसे में झुंझुनूं के प्रवासी भामाशाहों द्वारा दिल खोल के जिले के लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बड़ी संख्या में मदद की जा रही हैं। झुंझुनूं के प्रवासी भामाशाह हमेशा से जिले की प्रेरणा रहे है। और वक्त वक्त पर जिले के लिए सर्वोच्च कार्य करते रहते है इसी कड़ी मे आज प्रस्तुत हैं कोरोना माहमारी के दौरान की जारी सहायता पर एक रिपोर्ट।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्ये नजर वर्तमान में सभी जगह ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन (घरेलु स्तर पर ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन) की आवश्यकता सभी स्तर पर महसूस की जा रही है। इसी कड़ी में चौथमल पाटोदिया परिवार द्वारा झुंझुनूं में नियमित रुप से ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। जानकारी देते हुए दानदाता परिवार के प्रदीप पाटोदिया ने कहा कि उन्होने एक छोटा सा प्रयास किया है एवं इसी परिपेक्ष्य में और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं सिलेंडर मंगवायेें जाने के प्रयास किये जा रहे है जिससे समय पर लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके। उनका यथा संभव प्रयास है कि झुंझुनूं में कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन का अभाव महसूस नहीं करे। उन्होने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु उनसे स्वयं से मो. 9414081133 पर या उनके अतिरिक्त डॉ.डी.एन.तुलस्यान मो. 9414080128 से सम्पर्क किया जा सकता है।
विदित है कि इससे पूर्व भी संयुक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग उमेश जालान की प्रेरणा से चौथमल पाटोदिया परिवार द्वारा चार (4) ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन बीडीके हॉस्पिटल को बीडीके अस्पताल में पीएमओं डॉ.बी.डी.बाजिया को एवं अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं को ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन भेंट की गयी थी साथ ही चौथमल पाटोदिया के सुपुत्र मुम्बई प्रवासी सीए सुनील पाटोदिया एवं बिसाऊ निवासी कमल पोद्दार द्वारा उनकी कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल मुम्बई द्वारा कुछ दिनो पूर्व भेजे गये 35 ऑक्सीजन सिलेंडर भी जिला कलेक्टर उमरदीन खान को भेंट किये गये थे। मसलसीर निवासी संतोष हाकिम परिवार, चोपदार परिवार व हाजी अब्दुल गफ्फार मेमोरियल ट्रस्ट तथा साथियों के सहयोग द्वारा रोज 150 सिलेंडर भेजे जा रहे है व मलसीसर कोविड केयर सेंटर को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन व अन्य मेडिकल सामग्री दी गयी। चिडावा में भी बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन दी गयी। चिडावा के रघुहरी डालमिया परिवार द्वारा भी 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन दी गयी व नरोत्तम सेखशरिया परिवार द्वारा 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन व स्थानीय चिडावा कोविड केयर सोसायटी द्वारा 10 कंस्ट्रेटर मशीन चिडावा कोविड सेंटर में दी गयी। पिलानी में राष्ट्रीय फुले बिग्रेड ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर पिलानी कोविड सेंटर को दिये। झुंझुनूं की स्थानीय श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा भी मास्क, भोजन आदि की व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग द्वारा की जा रही हैं। वहीँ दादी की रसोई द्वारा भी झुंझुनूं में गरीबों के भोजन का प्रबंध रोज किया जा रहा है। मलसीसर में श्री गणेश नंदी गोशाला द्वारा आवारा पशुओं को चारे की व्यवस्था व झुंझुनूं की श्री गोपाल गोशाला द्वारा भी गोवंश के खाने पीने की व्यवस्था वृहद स्तर पर की जा रही हैं। इतना ही नही इस प्रकार की ओर भी बहुत मदद जिले के छोटे छोटे गांवों तक पहुच रही हैं । समाज का प्रत्येक भामाशाह समाज के साथ खड़ा नजर आ रहा हैं।
झुंझुनूं समाचार आभार व्यक्त करता हैं इन दानवीरों का जो समय समय अपने सहयोग से झुंझुनूं की जनता का दिल जीत रहें है व प्रत्येक के लिये एक प्रेरणास्रोत बन के सामने आ रहें है।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।