-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पहली बार झुंझुनूं जुड़ेगा मुंबई रेल सेवा से - जिले को दी बड़ी सौगात सांसद नरेंद्र कुमार ने।

 


शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी। अब झुंझुनूं से सीधी रेल सेवा होगी मुंबई तक शुरू, सांसद नरेंद्रकुमार ने दी जानकारी।


झुंझुनूं पहली बार मुंबई से सीधा रेल सेवा के जरिए जुड़ेगा।  सांसद नरेंद्रकुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी झुंझुनूं में दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और जयपुर के लिए ट्रेन मांगी जाती है तो सबसे बड़ी समस्या रेल को खड़ी करने के लिए आती है। क्योंकि इसके लिए दिल्ली व जयपुर में जगह नहीं है। लेकिन उनके सामने आया कि जयपुर से मुंबई तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस करीब 11 घंटे जयपुर में खड़ी रहती है। इसलिए उन्होंने इस मामले को लोकसभा में उठाया और अब उन्हें जानकारी दी गई है कि जयपुर से मुंबई चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस अब सीकर, झुंझुनूं, लोहारू होते हुए हिसार तक जाएगी। सप्ताह में इस ट्रेन का आवागमन दो बार होगा। जिसका फायदा शेखावाटी के लोगों को मिलेगा। क्योंकि शेखावाटी के प्रवासी बड़ी संख्या में मुंबई से आना—जाना करते है। जिन्हें सीधी सीकर, झुंझुनूं और चूरू की रेल सेवा नहीं मिलती। लेकिन अब यह सेवा शुरू होने से तीनों ही जिलों के लोगों को फायदा होगा।  सांसद नरेंद्रकुमार ने बताया कि लॉक डाउन के कारण अब अधिकतर रेल सेवा बंद हैं। इसलिए लॉक डाउन के खुलने के बाद झुंझुनूं के लोगों को इस सेवा का फायदा मिलेगा।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. सांसद महोदय का बहुत बहूत आभार अगर अन्य मार्गो को भी रेल सेवा से जोड़े तो बहुत अच्छा होगा।

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code