-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर पीएचसी में भामाशाह इश्फाक खां (हमीर खां का बास) ने भेंट की ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन।

 


टमकोर पी एच सी अस्पताल को दो आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें ज़नाब इश्फाक खां जी हमीर खां का बास ने भेंट में दी । भामाशाह ज़नाब इश्फाक खाँ इस्काम इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं जिनका कंस्ट्रक्शन का काम हैं। टमकोर के साथ साथ अलसीसर व मलसीसर में भी 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनो को भेंट इस परिवार द्वारा किया जा रहा हैं। जिससे क्षेत्र के लोगो को इलाज में सुगमता होगी। भामाशाह इश्फाक खां ने बताया कि हमारा परिवार क्षेत्र में जनता की सेवा के लिए हरदम उपस्थित है। इस कार्य से अन्य लोगो को भी प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए ताकि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति इस महामारी से हारे नही। यह एक बुरा समय हैं लेकिन सब के साथ ओर सहयोग से यह भी बीत जाएगा।

 एक सादे समारोह में उन्होंने ये दो मशीन पीएचसी प्रभारी डॉ भवानी शंकर स्वामी को प्रदान की।  इस अवसर पर इश्फाक जी के भाई ख़ालिद खाँ अध्यापक, जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी ,उप सरपंच हेमलता जी शर्मा ,अध्यापक कृष्ण मेनन,अध्यापक तनसुख रांका, कमलेश पंच, अमरसिंह व अस्पताल स्टाफ़ सहित अन्य अनेक गाँव के सभ्रांत नागरिक उपस्थित थे। गाँव के लोगों ने इश्फाक खां जी को धन्यवाद दिया। 


डॉ आकाश जाखड(पीएचसी प्रभारी)

पीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ आकाश जाखड ने भामाशाह को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इन मशीनों को टमकोर अस्पताल में काम लिया जाएगा। जो गंभीर संक्रमित व्यक्ति के प्रारम्भिक इलाज़ में सहायक होंगी। जिससे ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाएगा।

गोकुल चंद सोनी(जिला परिषद सदस्य)

भामाशाह इश्फाक खाँ जी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस समस्या की तरफ ध्यान दिया और टमकोर को अपनी सेवा से ऋणी किया। इस समय ऑक्सीजन मशीन की बहुत आवश्यकता थी मशीनों के मिलने से इलाज में सुगमता आएगी। समस्त टमकोर वासियों की तरफ से में इनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

तनसुख रांका (अध्यापक, ग्रामीण टमकोर)

इश्फाक जी के इस योगदान से क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। भामाशाह परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद जो समाज मे इस प्रकार की सेवा कर रहें है।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code