मलसीसर
क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खुसी की बात यह हैं कि सरकार व भामाशाहों के सहयोग से मलसीसर व बिसाऊ में कोविड केयर सेंटर(आइसोलेशन वार्ड) शुरू हो चुके है । जिनमें आसपास के संक्रमित व्यक्ति के लिए आक्सीजन सुविधा उपलब्ध हैं व खाने पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था हैं।
मलसीसर में मंगलवार को 20 बेड के वार्ड का उद्घाटन उपखंड अधिकारी शंकुतला चौधरी ने किया जहाँ साफ-सुथरे वार्ड ,बेड, चाय-नाश्ता, भोजन के अलावा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन व ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई हैं । जिससे आसपास के गंभीर संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन के लिये भटकना नही पड़ेगा ।
मलसीसर निवासी संतोष हाकिम के पुत्र कैलाश हाकिम जो सूरत प्रवासी हैं के सहयोग से उनके साथी राकेश चोपदार, हाजी अब्दुल गफूर सिरोहा ट्रस्ट व अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से यहाँ सम्पूर्ण व्यवस्था की गई हैं। जिनमें मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन मशीन व मेडिकल उपकरण आदि। इस अवसर पर थानाधिकारी मुकेश कुमार,बीसीएमओ डॉ अभिषेक चौधरी,चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ सत्यवीर सिंह,सरपंच ताराचंद जांगिड़,संतोष हाकिम,रतनलाल लाठ, मनीष केड़िया एव श्री श्याम सेवा समिति, अग्रवाल समाज सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व प्रबुद्ध ग्रामवासी मौजूद रहे।
बिसाऊ
कस्बे वासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की निरंतर मांग से मंगलवार को बिसाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की धर्मशाला में 20 बेड का कोविड सेंटर शुरू हुआ ।
जिसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष मुस्ताक खान ने किया ।
प्रभारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सभी बेडों पर ओक्सीजन की व्यवस्था भामाशाह कमल पोद्दार की तरफ से रहेगी जिसमें से 7 ओक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है , ओक्सीजन सिलेंडर भी शीघ्र उपलब्ध हो जाएंगे ।
आपातकालीन व्यवस्था के तहत सीएचसी में 18 ओक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है ।
कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के दो वक्त का खाना और पानी अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष इस्माईल तंवर की तरफ से रहेगा ।
बिसाऊ के कोविड सेंटर के लिए दो चिकित्सक और एंबुलेंस भी उपलब्ध होगी ।
कस्बे में कोविड सेंटर शुरू होने से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी ।
चेयरमैन मुस्ताक खां और सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने विधायक रीटा चौधरी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर चेयरमैन मुस्ताक खां, नायब तहसीलदार जगदीश मीणा, पार्षद इलियास, नगरपालिका पार्षद गण, डॉ मनोज शर्मा व हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे ।
अलसीसर
मलसीसर में इमरजेंसी कोविड वार्ड के बाद अलसीसर में में भी 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू हो गया हैं जो भामाशाह व समाज सेवी सुनील स्योरण की एक अनूठी पहल हैं। इन्होंने अपनी स्कूल रामलाल एकेडमी के भवन को 30 बेड के वार्ड में तब्दील कर दिया हैं जहाँ संक्रमित मरीज़ को घर से अलग रहने अलावा चाय- नास्ते व खाने पीने की सम्पूर्ण सुविधा मिलेगी। सोमवार को जिला कलेक्टर व विधायक रीटा चोधरी के निरक्षण के बाद इसको चालू करने के निर्देश दिये गए। जिला कलेक्टर ने बीसीएमएचओ को एक चिकित्सक व दो नर्सिग स्टाफ़ यहाँ नियुक्त करने के आदेश दिए। विधायक व कलेक्टर ने विद्यालय संचालक मनफूल सिंह व उनके पुत्र सुनील स्योरण को दिया धन्यवाद।इस मौके पर एसडीएम शंकुतला चोधरी,आरसीएमएचओ राजकुमार डांगी, तहसीलदार बबीता,थानाधिकारी मुकेश कुमार, बीसीएमएचओ अभिषेक आदि रहे मौजूद
अब जिले की 12 सीएचसी होगा कोरोना का उपचार
झुंझुनूं जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि अब जिले में जिला मुख्यालय एवं नवलगढ़ के बाद विभिन्न सीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले की बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, बिसाऊ,मण्डावा, मुकुन्दगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी सीएचसी पर 20-20 बैड की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णतयाः आपातकालिन सुविधाओं से लैस होंगे। यहां पर ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है। अब कोरोना के मरीजों को बीड़ीके अस्पताल तक लाने की आवश्यकता नहीं होगी ब्लॉक स्तर की सीएचसी पर उपचार मिल सकेगा।
10 हजार मेडिकल कीट का वितरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में गत 3 दिनों में मेडिकल सर्वे के दौरान अन्य बीमारियों से ग्रस्त एवं सिंटोमेटिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 हजार मेडिकल किटों का वितरण किया जा चुका है। गुर्जर ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की टीम बेहतर काम कर रही है।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।