-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में मंगलवार को शुरू होगा कोविड केयर सेंटर। सांसद नरेंद्र खीचड़ ने किया निरक्षण।

 


मलसीसर 

सांसद नरेन्द्र कुमार ने किया मलसीसर सीएचसी का निरीक्षण । सांसद ने कहा रुपयों के अभाव में  इस हॉस्पिटल में कोई कमी न रहे।  कस्बे के मौजीज लोगों ने स्टाफ की कमी सहित विभिन्न समस्या रखी, सांसद ने कहा जिला कलक्टर व चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों को करवा रहा हूं अवगत तत्परता से होगा समाधान।

 सोमवार को सांसद नरेन्द्र कुमार ने किया मलसीसर सीएचसी का निरीक्षण किया ,उल्लेखनीय है कि मंगलवार से इस हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर शुरू होगा ।

 समाजसेवी व पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम व मलसीसर सरपंच ताराचंद जांगिड़ ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल,भवानी सिंह आदि रहे इस मौके पर उपस्थित। 

मौजूदा हालातों के मध्यनजर  मलसीसर में 20 बेड के स्वीकृत हुए कोविड केयर सेंटर ,वैक्सीनेसन पॉइंट ,बेड व्यवस्था ,दवा वितरण केंद्र का लिया जायजा ।  


सांसद ने तकरीबन  एक महीने के बाद भी मलसीसर सीएचसी में विधायक कोटे से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य रतिभर भी शुरू न होने पर चिंता जताई व कहा ऐसे काम युद्ध स्तर पर शुरू होने चाहिए क्योंकि हालात भयावह हो रहे हैं ।

सांसद ने कहा कि मलसीसर सीएचसी में कस्बे के पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम की प्रेरणा से इनके सुपुत्र कैलाश हाकिम साथी राकेश चोपदार व हाजी अब्दुल गफ्फार सिरोहा मेमोरियल ट्रस्ट आदि द्वारा  स्वयं व अपने मित्रों के सहयोग से यहाँ  ऑक्सीजन सिलिंडर व मेडिकल उपकरण देना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है । गौरतलब है कि मलसीसर सीएचसी में 20 सिलिंडर  व मेडिकल सामग्री सूरत से शनिवार को ही पहुंची है । उन्होंने कहा यह सेवाभावी टीम मलसीसर के साथ साथ झुंझुनूं व नवलगढ़ में भी इसी प्रकार का सहयोग कर रही है । उन्होंने कहा  मानवता की सेवा की इससे बड़ी मिशाल वर्तमान में दूसरी और हो नहीं सकती । 

सांसद ने कहा हमारे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ यहाँ संजीदगी से कार्य करें । उन्होंने कहा चाहे कितने भी रुपये लगे हम जनप्रतिनिधि मुहैया करवाएंगे आप यहां जरुरी काम व सामग्री की लिस्ट सरपंच जी के माध्यम से पहुंचाएं तुरंत मांगो का समाधान होगा ।


सांसद ने कहा जिला मुख्यालय पर केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू हो रहा है जिससे ऑक्सीजन की किल्लत लगभग खत्म हो जाएगी । उन्होंने कहा मलसीसर सीएचसी में कोविड सेंटर स्थापित होने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी और जिला अस्पतालों का भार कम होगा ।




हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code