-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर के भामाशाह संतोष हाकिम परिवार सामने आया इस महामारी में मसीहा बनकर।

  


एक ओर जहां सब दरवाजे बंद है वहाँ मलसीसर के हाकिम परिवार ने अपने दिल के दरवाजे खोल दिए है जन सेवा के लिए ।



"कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर " जब सूरत से आये ऑक्सीजन सिलिंडरों सहित मेडिकल उपकरणों के ट्रक तो झुंझुनूं में सांसद व मलसीसर में सरपंच, चिकित्सा विभाग व स्वयंसेवी संगठनों ने स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए।

♦️ सांसद नरेन्द्र कुमार व मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम से फोन पर बात करते हुए आभार व्यक्त किया व कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे यह कोरोना की जंग । उन्होंने कहा हम भी हरसंभव सहयोग करेंगे ।

मलसीसर ।

 हमारे शास्त्रों में बताया है कि "जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान होते हैं " । व्यक्ति कहीं चला जाए लेकिन जन्मभूमि को कभी भूलता नहीं है । आज ये भाव साकार होते देखा ।मलसीसर का हाकिम परिवार हमेशा से ही मलसीसर की सेवा के लिये एक बहुत बड़ा उदाहरण रहा हैं। वहीँ इस बार मलसीसर निवासी व सूरत प्रवासी राधे राधे ग्रुप के कैलाश हाकिम पुत्र श्री संतोष हाकिम जन्मभूमि के सेवा के लिए बहुत बड़े उदाहरण बन कर आगे आये हैं ।कस्बे के पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम के सुपुत्र कैलाश हाकिम, स्वर्गीय श्री बजरंग लाल जी चोपदार के सुपुत्र राकेश चोपदार व हाजी अब्दुल गफ्फार सिरोहा मेमोरियल ट्रस्ट आदि ने स्वयं व अपनी सदस्यता वाले संगठनों के सहयोग से  जिले की सेवा का बीड़ा उठाया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत से कैलाश हाकिम द्वारा झुंझुनूं ज़िले के लिए हर रोज़ 150 सिलेंडर भर कर झुंझुनूं पहुचाने का काम किया जाएगा।

 जिनमें से अभी 153 ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक वाहन झुंझुनूं द्वारा प्राप्त कर लिया गया हैं। जिसमे झुंझुनूं के लिए 103 सिलेंडर,मलसीसर के लिए 20 सिलेंडर व नवलगढ़ के लिए 30 सिलेंडर आज प्राप्त किये है। जिसका स्वागत खुद झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ ने किया हैं। सांसद ने भामाशाह परिवार का जिले के लिए इतने बड़े समर्पण का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। ओर कहा कि इस प्रकार के कार्य जिले के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जिससे अन्य लोग भी आगे आयेंगे जन सेवा के लिए।


वहीं हाकिम परिवार ने मलसीसर के लिए 20  बेड का अस्थाई कोविड केयर अस्पताल बनाने के लिए  

 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन ,10000 मास्क,500 N/95 मास्क,100 लीटर सेनेटाइजर,70 ऑक्सीजन फ्लो मीटर,20 वेपोलाइजर,2 वेट मशीन,6 टेबल फेन व बहुत सा अन्य मेडिकल संबंधी सामान  मलसीसर सीएचसी में पहुंचने पर ब्लॉक सीएम एच ओ अभिषेक चौधरी , सरपंच ताराचंद जांगिड़, श्रीकिशन सिंह करणावत, रतन लाल लाठ, पवन चौमाल, भवानी सिंह शेखावत, अरुण कौशिक, सुनील चौमाल, डा मधुसूदन शर्मा, सुधीर चौमाल, कपिल पारासर, विष्णु सैन व सीएचसी स्टाफ ने सूरत से आये दोनों वाहनों के स्टाफ का स्वागत किया । मलसीसर सीएचसी में 20 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे हैं ।

 इस मौके पर पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि " इस महाविपदा काल में हमारी तरफ से जितना संभव हो सकेगा उतना सीएचसी को  इस प्रकार का सहयोग करते रहेंगे लेकिन आप से उम्मीद यह है कि इस समस्त सामग्री का सदुपयोग बिना किसी भेदभाव के हो । पूर्व सरपंच हाकिम ने मलसीसर में शीघ्रता से कोविड हैल्थ केयर सेंटर शुरू करने की मांग की ।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. सर्वोत्तम हाकिम परिवार मलसीसर शान है हमे गर्व है इनपर ॐ

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code