-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर को फिर किया कंटेन्मेंट जोन घोषित। मलसीसर में लोगो को पकड़ पुलिस ने किया श्रीधर यूनिवर्सिटी में क्वारन्टीन।


 
 ग्रामीण इलाकों में कोरोना का बढ़ रहा हैं कहर। फिर भी नही मान रहे है बेवजह घूमने से लोग। प्रशासन को करनी पड़ रही हैं सख्ती।

टमकोर 

कोरोना महामारी का कहर अब गांवों में भी खूब बरप रहा हैं मलसीसर उपखंड के गाँवो में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहा हैं। टमकोर में लगातार पॉजिटिव मिल रहे है। वहीं गाँव को लगातार कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा हैं जो एक चिंतनीय विषय हैं । पहले 12 मई तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था जो आज 8 ओर नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 16 मई तक बढ़ा दिया गया हैं।


प्रसाशन सख्त फिर भी नही मान रहे है लोग।

मलसीसर- 

 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से कस्बे रेड जॉन घोषत किया जाने के बावजूद  लोग बेवजह सड़को पर घूम रहे  महामारी फैलाव को निमंत्रण दे रहे है ।बुधवार को मलसीसर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क पर आवारागर्दी करते हुए  8 जनो को श्रीधर यूनिवर्सिटी चिड़ावा में क्वारीन्टिन किया है ।पुलिस ने बताया कि मनोहर सिंह पुत्र मूलसिंह चौहान,साजिद पुत्र अमजद अली व्यापारी,बसीर पुत्र रमजान व्यापारी ,विकास पुत्र  केशर देव सैनी, राकेश पुत्र महावीर धाबाई, आमीन पुत्र छोटू स्या काजी, रोहित पुत्र शीशपाल नायक , रुस्तम पुत्र गनी लीलगर  को क्वारीन्टिन किया है ।



राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के घातक होने के पीछे वायरस का UK स्ट्रेन है। जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। यही वजह है कि राज्य के गांव-गांव में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक 25 दिन में एक्टिव केस दोगुना होने की आशंका है।

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई, उसमें पता चला कि राजस्थान में यूके का स्ट्रेन है। जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा पूरे देश में 10 जगह है, वह भारत सरकार के नियंत्रण में है। सारे राज्य वहां पर रेगुलर अपने सैंपल भेजते रहते हैं। पिछले दिनों पेंडेंसी ज्यादा थी, हमने अप्रोच किया ताकि हमें पता चले कि प्रदेश में कोरोना का कौन सा स्ट्रेन लोगों को बीमार कर रहा है।



8 अप्रैल से तेजी से बढ़ रहे केस
कोरोना के यूके स्ट्रेन मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। यूके स्ट्रेन तेजी से फैलता है। इसका सबूत राजस्थान में कोरोना के आंकड़े हैं। राजस्थान में 8 अप्रैल के बाद तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं। 8 अप्रैल को प्रदेश में 3526 पॉजिटिव केस आए थे और 21 हजार कुल एक्टिव केस थे। 11 मई को एक्टिव केस 2.05 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं और रोजाना आने वाले केस 17 हजार के आसपास हैं। पिछले 8-10 दिन से रोज 16 से 18 हजार के आसपास पॉजिटिव केस आ रहे हैं।

      यहाँ:- नया हरयाणवी गाना क्लिक करें और देखें

6 जून तक प्रदेश में 4 लाख एक्टिव केस का अनुमान
यूके स्ट्रेन तेजी से फैलता है, यही वजह है कि इस बार शहर के साथ गांवों में भी कोरोना फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 40% केस ग्रामीण इलाकों से आ रहे हैं, कोरोना से 40% के आसपास मौतें भी ग्रामीण इलाकों में हो रही हैं। प्रदेश में अभी 2.05 लाख एक्टिव केस हैं, 26 दिन बाद यानी 6 जून के आसपास ही प्रदेश में 4 लाख एक्टिव मरीज हो जाएंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code