-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

सूचना:- मलसीसर में 20 बेड का ऑक्सीजन सहित, 24 घण्टे डॉक्टरों की मॉनिटरिंग सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर शुरू।

  


मलसीसर 

📢📢 सूचना📢📢

मलसीसर तहसील क्षेत्र के समस्त आमजन को सूचित किया जाता है कि भूरामल मोदी राजकीय अस्पताल मलसीसर में ( कैलाश हाकिम परिवार,राकेश चोपदार,हाजी अब्दुल गफ्फार ट्रस्ट और उनके साथियों के सहयोग से ) मलसीसर कोविड केयर सेंटर 20 बेड ऑक्सीजन  की व्यवस्था सहित पूर्णरूप से चालू है ,जिसमे 2 बेड पर मॉनिटरिंग की भी सुविधा है जिसमे डॉ. सत्यवीरसिंह अपने अन्य सहयोगी डॉ. योगेश, डॉ. आकांक्षा, डॉ. स्नेहलता एवम स्टाफ के साथ 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।


मलसीसर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनीष केडिया ने बताया कि कोवीड सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, नाश्ता ,चाय ,ज्यूस, काढ़ा ,फ्रूट व दूध सभी की व्यवस्था  श्री श्याम सेवा समिति मलसीसर द्वारा संतोष जी हाकिम परिवार के आर्थिक सौजन्य से किया जा रहा है।

अतः सभी क्षेत्रवासियों से अपील है की करोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण आपके परिवार या आसपास कही भी महसूस हो तो तुरंत श्री भूरामल मोदी राजकीय अस्पताल मलसीसर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप इन फोन नबरों पर सम्पर्क कर सकते है।

*डॉ. मधुसूदन शर्मा 9314973043

*रतन लाल लाठ 9887917232

*मनीष केडिया 9887017404 


करोना को हराना है _  सबका जीवन बचाना है



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code