-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

कोरोना वेक्सीन को लेकर सरकार ने लिया नया फैसला 18-44 आयुवर्ग को होगा फायदा।


18 से 44 आयुवर्ग वालों को वैक्सीन के लिए राहत


अब नहीं होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत 


सीधे लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन की डोज 


 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदले नियम और नए आदेश किए जारी


 हालांकि टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर करना होगा रजिस्ट्रेशन।


अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के जरिए लगवा सकेंगे टीका


कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने के बाद


 लोगों के नहीं पहुंचने की मिल रही थी शिकायतें


ऐसे में कई जगहों से टीकों के खराब होने की आ रही थीं खबरें



ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी और संसाधनों का था अभाव 

वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी
इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को वैक्सीनेशन पर एक कदम और बढ़ाते हुए निजी और सरकारी ऑफिसों में इसकी मंजूरी दी थी। इसके मुताबिक, सरकारी और निजी ऑफिस में इम्प्लाॅई के साथ उसके परिवार वालों को भी टीका लग सकेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए कंपनियां अस्पतालों के जरिए सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद सकेंगी।


अब तक 21.80 करोड़ से ज्यादा डोज राज्यों को दीं
केंद्र सरकार के मुताबिक, भारत सरकार अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज मुहैया करा चुकी है। फिलहाल 1.80 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी उपलब्ध है।

अब तक एक करोड़ से ज्यादा 18+ के लोगों को टीका लगा
देश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक एक करोड़ 6 लाख 21 हजार 235 डोज इस एजग्रुप के लोगों को दी जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे फेज के तहत एक मई से इस एजग्रुप के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया था।



लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा था सामना

सरकर ने अब 18 से 44 आयु वर्ग के लिये ऑनलाईन के साथ-साथ टीकाकरण केन्द्र पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपॉइंटमेंट लेने की अनुमति भी सभी राज्यों को दे दी है। केन्द्र सरकार के इस कद़म से आमजन को यह लाभ होगा कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के बाद जो नागरिक वैक्सीन की डोज लेने किन्ही कारणों से नहीं आ सके, उन शेष रही डोज को टीकाकरण केन्द्र पर ही ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन द्वारा लगवाया जा सकेगा। इससे स्थानीय नागरिकों को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही साथ जो डोज खराब हो रही थीं, उनकी बर्बादी भी रूकेगी।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code