101000 रुपए देकर नव स्थापित श्री गणेश नंदी गौशाला का बढ़ाया मान ।
बेबसी के आंसू बहा रही गोवंश के लिए सहारा बनी मलसीसर की नव स्थापित श्री गणेश नंदी ,स्थापना वर्ष में ही जनसेवा की मिशाल।
मलसीसर
कस्बे में मूक प्राणियों की सेवा का कार्य पिछले 13 रोज से चल रहा है कोरोना वैश्विक , महामारी के समय राज्य सरकार द्वारा लोक डाउन लगाए जाने के बाद आमजन व पशु पक्षियों के सामने अपने जीवन यापन करने में कई प्रकार की कठिनाइयां सामने आ रही हैं। इन समस्याओं को कम करने के लिए सेवा भाव के साथ श्री गणेश नंदी गौशाला के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जन सहयोग से सेवा के कार्य किए जा रहे हैं ।जिसमें बीमार लाचार गायों की सेवा करना ,उन्हें उचित उपचार दिलवाना, पक्षियों के लिए परिंडे लगाना,बेसहारा असहाय पशुओं के लिए 19 चिन्हित पौइंट पर हरा चारा व हरी सब्जी तरबूज आदि की व्यवस्था करना, राहगीरों के लिए पीने के पानी के मटके रखवाना ,मजदूर वर्ग व जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन किट सामग्री की व्यवस्था करना आदि कार्य किए जा रहे हैं ।
नन्दी गौशाला मलसीसर संस्था के संरक्षक सुधीर चौमाल ने बताया इस कार्य में कस्बे के स्नाया डिंपल फर्नीचर हाउस वाले राजेंद्र प्रसाद व पवन कुमार पुत्र श्री इंद्र चंद सैनी भी एक भामाशाह के रूप में सामने आए जिन्होंने इस कार्य के लिए ₹101000 ( एक लाख एक हजार रुपये )आर्थिक सहयोग के रूप में दिए तथा श्री गणेश नंदी गौशाला(रजि.) के सदस्यों को सेवा कार्य करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान की। पिछले लॉकडाउन में भी इनके द्वारा अन्य संस्था में आर्थिक सहयोग दिया गया था। इनके अलावा काफी ग्राम वासियों द्वारा भी अपने सामर्थ्य अनुसार जन सहयोग दिया जा रहा है जिस कारण यह सेवा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं।सम्पूर्ण लाकडाउन तक सेवा कार्य किया जायेगा । संस्था के समस्त पदाधिकारियाें ने आर्थिक सहयोग करने वाले व सभी तन मन धन से सहयोग कर रहे महानुभावों का आभार व्यक्त किया है । स्थानीय प्रशासन का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।