-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर के युवा लगातार 10 दिनों से बने हैं मूक पशु - पक्षियों के पालनहार।

  मलसीसर

 गणेश नंदी गौशाला के तत्वावधान में कि जा रही हैं  बेसहारा गोवंश मूक प्राणियों की सेवा।


  मलसीसर कस्बे में कोविड-19 के चलते पिछले 10 दिनों से गोवंश व मूक प्राणियों के लिए  हरी सब्जी ,तरबूज  व हरा चारा गोवंश को दिया जा रहा हैं।  आज के इस शुभ कार्य का शुभारंभ प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मलसीसर के डॉक्टर श्रीमान राजीव जी के हाथों से  हुआ । बेसहारा गोवंश एवं नंदी महाराज पशु पक्षियों के लिए परिंडे एवं हरा चारा ,सब्जियां व तरबूज गायों को 19 पॉइंट चिन्हित कर जगह-जगह डाला जा रहा है जिसमें सर्व  समाज के सहयोग से यह कार्य हो रहा हैं। गोवंश एवं मुक प्राणी किसी को बोलकर नहीं कह सकते इसलिए हमारा कर्तव्य एवं धर्म बनता है कि हम लोग गोवंश एवं मुक प्राणियों की सेवा करें।


पक्षियों के लिए परिंडे मलसीसर थाना,तहसील परिसर,शहीद गजराज सिंह स्मारक, गोगा मेडी बिसाऊ रोड मन्दिर परिसर मे,शमसान भुमि मे परिंडे लगाए गये तथा यह पुनीत कार्य जब तक यह जन अनुशासन पखवाड़ा रहेगा तब तक आमजन के आर्थिक सहयोग से यह कार्य जारी रहेगा।


  प्रमुख कार्यकर्ता सुधीर चौमाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य में दानदाताओं का सहयोग निरंतर होना जरूरी है जिसमें बहुत से  सेवाभावी परिवारों के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है  । आशा करते है की आप सभी का सहयोग निरंतर मिलता रहे।इस पूनित कार्य  में मोहनलाल सिहाग, सुधीर चौमाल, सज्जन भार्गव, विष्णुकांत शास्त्री, लक्ष्मीकांत मिश्रा, मोहनलाल वर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, मुकेश मीणा,लाला माली,नरेन्द्र जागीड़, वीरेन्द्र राणा,भंवर सिंह निर्वाण, गौतम नायक आदि जुटे हैं ।


   हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code