झुंझुनूं में लगातार बढ़ते कोरोना से संक्रमितो ने बढ़ाया जिले का ग्राफ। वहीँ आज केवल चिड़ावा से 8 ओर जिले से कुल नए 19 लोग संक्रमित पाए गए है। जिससे जिले में कुल पॉज़िटिव केसों की संख्या 664 हो गयी हैं।
जिला कलेक्टर यूडी खान ने सतर्कता बरतते हुए चिड़ावा कस्बे में 3 दिन का कर्फ्यू लगा दिया हैं।
3 दिन तक घरों में रहने की अपील, प्रशासन हुआ सक्रिय ओर कर्फ्यू की पालना करवाने में जुट गया हैं।
चिड़ावा कस्बे में पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से बढ़ी चिंता, सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव ने बढ़ाई चिंता।
जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बना हुआ है । आज मलसीसर तहसील के जाबासर गाँव का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉज़िटिव आया है जिससे क्षेत्र के आसपास के गाँव टमकोर, पिथूसर,जवाहरपुरा आदि में लोगो की चिंता बढ़ी हैं। यह क्षेत्र अभी तक कोरोना की चपेट में नही आया था और अब बढ़ते संक्रमण ने क्षेत्र को भी अपनी गिरफ्त में लिया है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।