मलसीसर जनाना अस्पताल के पास जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बनाए जा रहे नाले को ग्रामवासियों ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने के आरोप लगाते हुए दो दिन पहले बंद करवा दिया था।
वहीं स्थानीय निवासी ओर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल का आरोप हैं की कार्य को नरेगा के द्वारा स्वीकृति मिली थी, जिसको क्षेत्रीय विधायक ने लोगो को भर्मित करते हुए विधायक कोटे से पास होना बताया गया जो क्षेत्र के लोगो के साथ धोखा है। वहीं इस धोखे के साथ ठेकेदार भी कार्य के साथ अपनी मनमानी कर रहा है और श्रेय लेने वाले नेता पांच सितारा होटलों में आराम फरमा रहें है।

ज्ञात रहे जनाना अस्पताल के पास काफी समय से गंदे पानी के भराव की समस्या थी। जिसके लिए नाले ओर डिग्गी का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था।
लेकिन ठेकेदार पुराने नाले को ही एक एक फिट ऊंचा उठाकर काम कर रहा था तथा निर्माण सामग्री भी घटिया किस्म की काम मै ली जा रही थी नाले में लगने वाला पत्थर भी घटिया किस्म व छोटे छोटे टुकड़ों का काम में लिया जा रहा था।
इसके लिए ग्रामवासियों ने कई बार स्थानीय प्रशाशन को शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । जिससे परेशान होकर ग्रामवासियों ने कार्य को पूर्णतया बंद करवा दिया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।