झुंझुनूं समाचार(बिसाऊ):- भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास समारोह में देश भर से रामभक्तों ने अपने अपने क्षेत्रों से पवित्र मिट्टी और चाँदी की ईंट अयोध्या में बनने वाले मंदिर के लिये भेजी हैं। इसी क्रम में बिसाऊ नगरी की पवित्र मिट्टी को अयोध्या पहुँचाकर व समारोह में शामिल होकर वापिस लौटे रामभक्तों का नगरवासियों द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया।
बिसाऊ के श्री बांके बिहारी जी के मंदिर के सामने अयोध्या से लौटे रामभक्त महंत श्री रविनाथ महाराज, महेश शेखावत, सुरेश प्रजापत तथा मनोज सहल का नगर की अनेक सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत व सत्कार किया गया।
बिसाऊ पिंजरापोल सोसायटी के संरक्षक युवा उधोगपति कमल पोद्दार ने महंत रविनाथ महाराज को माला पहनाकर तथा शोल ओढ़कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ललित पुरोहित एवं संरक्षक रमेश पुजारी, रविकांत मिश्रा , निरंजनलाल सैनी, पार्षद परमेश्वर प्रजापत, भाजपा अध्यक्ष भवानीशंकर महँसरिया, सांवरमल इंदौरिया, शंकर पारीक, पंकज जेजाणी, नगर सेठ ओमप्रकाश पोद्दार, निरंजनलाल सहल, प्रमोद आर्य, नवरतन बारी, मुरारी जोशी,गजानंद दाधीच, विलास सैनी,श्रीकिशन स्वामी आदि अनेक कार्यकर्ताओ ने जय श्रीराम के उदघोष के बीच सभी चारो रामभक्तों का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।