-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से प्रारम्भ।



झुंझुनू, 07 अगस्त। क्षेत्र के जो युवा काफी समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहें है और भारतीय सेना ने अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं उनके लिए भारतीय सेना ने विभिन्न पदों पर अभ्यार्थियों की भर्ती जारी की हैं।जिसके लिए सेना ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं जो 8 अगस्त से 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।
सेना में हमेशा से ही शेखावाटी क्षेत्र का दबदबा रहा हैं और क्षेत्र के बहुत से युवा पहले अपनी किस्मत को सेना में आजमाइश करते है । वही शेखावाटी क्षेत्र के सैनिक सेना में हमेशा अपनी वीरता और बहादुरी  के लिये जाने जाते है। 
उनके लिए सेना में जाने के लिए एक सुनहरा मौका हैं।


एक खास बातचीत में भर्ती निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि 



 2020 की चूरू सेना भर्ती रैली जिसमें राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के सैनिक सामान्य, सैनिक टैक्निकल, सैनिक टे्रडमैन के लिए और सैनिक एन.एन. सेना मेडिकल कोर, वैटनरी, आरवीसी में, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, इनवेटरी मैनेजमेंट और सैनिक डीफार्मा के लिए श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ, झुंझुनूं और चुरू जिले के ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code