-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला मुख्यालय सहित जिले भर में चिडावा, बुहाना, मलसीसर व टमकोर में कोरोना की एडवाइजरी का पालन करते हुए मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस।



जिला कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
झुंझुनूं, 15 अगस्त ,जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को कोरोना एडवायजरी के तहत हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उमर दीन खान द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
    स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों के तहत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, पुलिस बैण्ड वादन, एडीएम द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर शहीद छत्रपाल सिहं तथा शहीद अजय कुमार कुमावत को नमन करते हुए शहीद आश्रित के रूप में शशीकला तथा पुनम चेजारा का शॉल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार क्षेत्र के चिड़ावा, बुहाना उदयपुरवाटी आदि क्षेत्रों में सभी उपखंड कार्यलयों एवं राजकीय संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम  निर्धारित रूप रेखा के अनुसार मनाया गया।





 गांव लोदिपुरा में  स्वतन्त्रता सैनानी स्व सुरजाराम आजाद की मुर्ति पर गांव  के गणमान्य लोगों ने ध्वजा रोहर किया भुतपुर्व अध्यापक ओमप्रकाश नेहरा,ताराचंद नेहरा,मदनलाल शर्मा, पुत्र महेन्द्र नेहरा पुत्र सरदारसिह नेहरा,अभिलेख धनखङ, रणसिह नेहरा ,शंकर सैन ,रामु उतार मेघवाल, आदी लोग शामील हुए  ।



मलसीसर:- उपखण्ड अधिकारी ने किया ध्वजारोहण।
मलसीसर कस्बे के खेल स्टेडियम में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस सामान्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी ने ध्वजारोहण किया इससे पूर्व एसडीएम ने तहसील व शहीद गजराज सिंह स्मारक पर भी ध्वजारोहण किया । सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया व पुलिस जवानों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई एसडीएम शकुंतला चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया समारोह में तहसीलदार जगदीश मीणा, थानाधिकारी अंकेश कुमार, वीडियो गोपी राम महला ,सुनील कुमार, गवर्नमेंट कॉलेज प्रिंसिपल पूनम शर्मा, एलएनटी स्कूल प्रिंसिपल दामोदर प्रसाद जांगिड़, द्वारका प्रसाद शर्मा, तनसुख स्वामी ,भंवर सिंह निर्वाण, विनोद भार्गव उपस्थित थे।
 कस्बे के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में भी ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इसी प्रकार क्षेत्र के टमकोर गाँव में भी स्वतंत्रता दिवस को बड़ी सादगी से हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सभी राजकीय संस्थाओ में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीँ गोरक्षा दल द्वारा गोरक्षा एवं सेवा चिकित्सालय में सभी गोरक्षकों ने भगवा ध्वज ओर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर व मिठाई बांट कर कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष टमकोर मे सरकार द्वारा स्वीकृत कि गयी 7 बीघा गोशाला भूमि पर भूतपूर्व सरपंच गोकुल चंद सोनी के नेतृत्व में 1000 पौधों का पौधरोपण किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. 100000 रुपए की राशि भी विष्णु गो साला में दी गई इसके बारे मै जानकारी हो तो बताने का कष्ट करे।

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code