झुंझुनूं समाचार (मलसीसर), डॉक्टरों की आपसी लड़ाई में दम तोड़ता एक तहसील क्षेत्र का बड़ा अस्पताल।
मलसीसर सीएचसी काफी समय से बीमार चल रही है इस बात से कस्बे वासी भली भांति परिचित है। डाक्टरों की कमी तो यहां पर हमेशा से ही रही है लेकिन जो है उनमें भी आपसी तालमेल नहीं है ।जिसकी सजा कस्बे वासियों को भुगतनी पड़ रही है। शनिवार सुबह ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक तरफ मरीजों की लाइन लगी हुई थी। दूसरी तरफ डॉक्टर आपस में उलझ रहे थे वहीं पर मौजूद पेशेंट ने कहा हम आधे घंटे से लाइन में खड़े हैं और आप लोग ध्यान ही नहीं दे रहे हैं मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर मरीज ने डॉक्टर की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कहने पर डॉक्टरों ने कहा आपको जहां शिकायत करनी है कर सकते हो। ऐसा सीएससी में पहली बार नहीं हुआ है। ऐसी सूचनाएं कई बार ग्राम वासियों से सुनने को मिलती है उच्च अधिकारियों की अनदेखी के कारण मलसीसर सीएचसी का लाभ मलसीसर व आस-पास के गांव के मरीजों को नहीं हो रहा है यहां पर काफी संख्या में डॉक्टरों की पोस्ट हमेशा खाली रहती है इसके अलावा सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने के बाद भी कस्बे वासियों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
इसी आपसी खींचतान ओर लड़ाई के चलते चरमराई अस्पताल की व्यवस्था की वजह से क्षेत्र को मिली एक मात्र 108 एम्बुलेंस भी यहाँ से चली गयी जो इतने बड़े क्षेत्र में एकमात्र एम्बुलेंस थी जो आसपास के 20 किलोमीटर के क्षेत्र के काम आती थी। तहसील परिसर के नजदीक ओर क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद रोज यहाँ इस तरह की घटनाएं आम हो गयी हैं जिन पर न तो स्थानीय प्रशासन कुछ कर रहा हैं ओर न ही उच्च अधिकारी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।