झुंझुनूं समाचार (मलसीसर),
मूक प्राणियों पर हो रहा अत्याचार सहन नही किया जाएगा।
मलसीसर कस्बे व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों मूक प्राणियों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है ।आए दिन देखने को मिलता है कि किसी गाय को घायल कर दिया जाता है किसी के पैर बांधकर डाल दिया जाता है किसी का पैर तोड़ दिया जाता है इस तरह की क्रूरता क्षेत्र में बढ़ती जा रही है ।इस बात से सभी अवगत है कि आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन इसका यह समाधान नहीं है कि उन पर अत्याचार किया जाए ।
मलसीसर में आवारा पशुओं को रखने के लिए ग्राम वासियों के किसानों द्वारा चंदा इकट्ठा कर उनको रखने की व्यवस्था की गई है। बजरंगदल व गोंरक्षादल मलसीसर के सुधीर चौमाल ने बताया कि कस्बे में ठाठ(पशुओं को रखने ) की व्यवस्था है किसानों के खेतों में अगर आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं तो उन्हें ठाठ में पहुंचाएं ।किसी भी पशु के साथ क्रूरता बरती गई तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज करवाया जाएगा। मंगलवार को अलसीसर में एक सांड को बेरहमी से बांधकर मारा गया था जिसको बजरंग दल का गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बचाया ।इसी तरह बुधवार को मलसीसर में बंको के जोहड़ के पास एक गाय को पैर व गले में रस्सी से बांधकर डाला गया था। जिसको बजरंगदल गौ रक्षादल के कार्यकर्ताओं ने मुक्त करवाकर उनका इलाज करवाया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।