मलसीसर तहसील के टमकोर कस्बे व आसपास के क्षेत्र खोहरी, जाबासर, जवाहरपुरा, लोहसना, ढाणी मोतीसिंह व हड़ियाल आदि क्षेत्रों में आज टिड्डी दल ने जम कर अपना कहर बरपाया। क्षेत्र में इन दिनों अच्छी बारिश के चलते काफी अच्छी फसल खड़ी थी जिस पर टिड्डियों ने किसानों की अरमानों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी फसलों पर टिड्डियों ने काफी नुकसान किया जो किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
किसानों ने टिड्डियों को उड़ाने के लिये थाली, ढोल व डीजे बजाकर उड़ाने के प्रयास किया परन्तु टिड्डी दल की मात्रा ज्यादा होने के कारण खेतों में हुए नुकसान को बचा पाने में कामयाब नही हुए। अच्छी बारिश के चलते किसानों को इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद थी परंतु टिड्डियों के द्वारा किये गए नुकसान के कारण किसान हताश हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक टिड्डी दल अभी भी आसपास के क्षेत्र में मौजूद है।
जिससे किसान काफी परेशान है और रात को भी खेतों में मौजूद रहकर उनको उड़ाने के प्रयास कर रहे है
।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।