कस्बे के मुख्य बाजार, बड़ोदा बैंक व बस स्टैंड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों व दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए लोगो के चालान काटे। इस से पहले भी पुलिस व प्रशासन ने कस्बे में लोगो से काफी बार अपील की थी, की संक्रमण का भय बहुत है बिना मास्क के ना घूमें परन्तु फिर भी कोई असर नही हुआ। ततपश्चात नवनियुक्त एसडीएम ने सख्त कदम उठाते हुए प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही में कस्बे के लोगो व दुकानदारों के 40 चालान काटे व लोगो से अपील की बिना मास्क ना घूमें।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।