झुंझुनूं समाचार -प्रदेशभर में जोधपुर, अलवर जयपुर में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । गुरुवार सुबह राज्य में 339 नए संक्रमित मिले जबकि 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में जोधपुर में सबसे अधिक 105 संक्रमित मरीज मिले । जोधपुर के आलावा अलवर में 92 , जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30, बारां में 10, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा में 3-3 और झुंझुनूं, दौसा, गंगानगर, झालावाड़ में एक-एक संक्रमित मरीज मिला ।
संक्रमित मरीजों के आलावा जालोर,जोधपुर, नागौर में एक-एक और पाली में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हजार 673 हो गई वहीं 588 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में अब-तक 6 हजार 931 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है ।
अब-तक 1298218 लोगों की कोरोना की जांच हुई प्रदेशभर में अब-तक 12 लाख 98 हजार 218 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 12 लाख 59 हजार 602 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5 हजार 943 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।