गौरतलब हैं कि पिछले एक हफ्ते से खाली चल रहे मलसीसर एसडीएम पद पर आज उपखंड मलसीसर में एसडीएम पद पर श्रीमती शकुंतला को लगाया गया हैं। पहले प्रशिक्षु आईएएस अमित यादव थे मलसीसर के एसडीएम उनका ट्रांसफर होने के बाद यह पद पिछले हफ्ते से खाली था।
आज कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई सूची में चूरू जिले के तारानगर तहसील निवासी श्रीमती शकुंतला को मलसीसर के एसडीएम के पद पर लगाया गया हैं। बतौर एसडीएम श्रीमती शकुंतला की यह पहली पोस्टिंग हैं।पहले शकुंतला श्रीगंगानगर की सहायक कलेक्टर ( प्रशिक्षु ) थी जिनको अब मलसीसर उपखंड अधिकारी का दायित्व सौंपा गया हैं।
2 टिप्पणियाँ
भगवान से उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
जवाब देंहटाएंमनीष लाटा मलसीसर
भगवान से उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
जवाब देंहटाएंमनीष पिनू शर्मा मलसीसर
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।